Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मायावती का ऐलान, विपक्ष में बैठ जाएंगे पर बीजेपी संग नहीं

Published

on

Loading

mayawati rallyकानपुर। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने यहां मंगलवार को कहा कि चुनाव हार रही भाजपा सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रही है कि बसपा उसके साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन बसपा चुनाव के बाद भी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, “वैसे तो यूपी चुनाव बसपा ही जीतने जा रही है, लेकिन सरकार बने या न बने, हम भाजपा को न सर्मथन देंगे और न ही समर्थन लेंगे। हम विपक्ष में बैठेंगे।”

कानपुर के शिवराजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पहले चरण में बसपा को झमाझम वोट मिले। पहले चरण में बसपा बहुत सीटें जीतने वाली है, दूसरे चरण में भी बसपा को झमाझम वोट मिलेगा।

उन्होंने कहा, “मैं आपको हवा-हवाई बातें नहीं बता रही हूं, मैं आपको जमीनी हकीकत बता रही हूं। भाजपा को तो बहुत कम सीटें मिलने वाली हैं। हार के भय से भाजपा की नींद उड़ गई है।”

मायावती ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के अगले दिन अमित शाह ने लखनऊ में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेस कान्फ्रेंस की, जो एक नाटक था। उन्होंने कह दिया कि उन्हें बहुत सीटें मिलने वाली हैं, लेकिन असलियत में उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ी हुई थीं। जिसने भी टीवी पर यह देखा होगा, उसे महसूस हो गया होगा। उन्होंने यह सब नाटक इसलिए किया, ताकि अगले चरणों में भी कम वोट न पड़ जाए।

मायावती ने कहा, “वैसे तो 101 प्रतिशत बसपा की जीत पक्की है। लेकिन अगर फिर भी कुछ कमी रह गई तो बसपा विपक्ष में बैठेगी, भाजपा से नहीं मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “मैं केंद्र की वर्तमान सरकार के दौरान रोहित वेमुला कांड को भुला नहीं सकती, मुझे दलितों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं, मैं दलितों का सर नीचे नहीं होने दूंगी। भाजपा ने मुझे सीबीआई के दबाव में लेने की कोशिश की। यही नहीं 2003 में मुझे बीजेपी ने मुलायम को मुख्यमंत्री बना देने की हुडक़ी दी थी। इस पर मैंने इस्तीफा दे दिया था। ऐसी भाजपा से बसपा का कभी गठबंधन नहीं होगा। ये दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।”

मायावती ने कहा, “सपा से भी बसपा के गठबंधन का सवाल नहीं उठता। मुलायम सिंह यादव ने जो मेरे ऊपर जानलेवा हमले कराए थे, वह मैं कभी भूल नहीं सकती।”

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending