Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जब Topper Raksha को किया केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने फोन, जानिए क्या हुई बातचीत

Published

on

Loading

नोएडा। रविवार को जारी हुए सीबीएसई 12वीं के नतीजों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा (Raksha) गोपाल ने टॉप किया है। खास बात यह थी कि उन्हें टॉप करने की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद दी।

बता दें कि सीबीएसई परीक्षा में 12वीं कक्षा की टॉपर नोएडा की रक्षा गोपाल पूर्ण अंक पाने से महज दो अंक पीछे रहीं। उन्होंने परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक हासिल किए। इससे न सिर्फ उनके घर बल्कि स्कूल में भी खुशी की लहर दौड़ गई। हर तरफ से बधाइयां आने लगीं। लेकिन रक्षा के लिए यह रिजल्ट इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि खुद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फोन कर उसे रिजल्ट बताया।

रक्षा कहती हैं, ‘किसी भी और स्टूडेंट् की तरह मैं अपना रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट लॉग इन करने की कोशिश कर रही थी। तभी मेरे पास फोन आया और फोन की दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर थे।’ केंद्रीय मंत्री ने टॉपर बनने पर रक्षा को बधाई दी और साथ ही राजनीति विज्ञान से आगे की पढ़ाई करने के बारे में जानकर अपनी खुशी जाहिर की।

जावड़ेकर को इस बात का गर्व था कि किसी आर्ट्स स्ट्रीम के शख्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए टॉप किया है। जब मैंने उन्हें यह बताया कि मैं आगे की पढ़ाई पॉलिटिकल साइंस में करना चाहती हूं, तो उन्होंने इस विषय में मेरा स्वागत किया।

रक्षा इन दिनों फ्रेंच भाषा सीख रही है, इसके अलावा लंदन के ट्रीनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से संबद्धता रखने वाले दिल्ली के एक संस्थान से इलेक्ट्रिक की-बोर्ड में उन्होंने पांच स्तर पूरे कर लिए हैं। नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा 17 वर्षीय रक्षा ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन टॉपर बनना उनका लक्ष्य नहीं था।

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending