मनोरंजन
ऐश्वर्य संग काम का अनुभव शानदार रहा : राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘फन्ने खां’ को लेकर खुश हैं और उनका कहना है कि उन्हें अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ काम करने में मजा आया।
राजकुमार राव ने कहा, “‘फन्ने खां’ काफी अच्छी बनी है। मैं फिल्म से बहुत खुश हूं।” उन्होंने कहा, “ऐश्वर्य और अनिल सर के साथ काम का अनुभव शानदार रहा।”
‘फन्ने खां’ डच फिल्म ‘एवरीबडीज फेमस’ का हिंदी रूपांतरण है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित और अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म जून में रिलीज होगी। राजकुमार राव हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘मेंटल है क्या’ में भी दिखाई देंगे।
वर्ष 2010 में ‘लव सेक्स और धोखा’ के साथ फिल्म उद्योग में कदम रखने के बाद उन्होंने ‘शहीद’, ‘अलीगढ़’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं निभाकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई। (इनपुट आईएएनएस)
मनोरंजन
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान
गुरुग्राम। मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान काट दिया है. रविवार को बादशाह अपनी तीन कारों के काफिले को लेकर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. ये कॉनसर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 68 में हुआ था. इस दौरान उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड पर दौड़ाई गई, जिसका खमियाजा अब उन्हें चालान के तौर पर भुगतना पड़ा है.
गुरुग्राम में सेक्टर 68 के एरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिनें एक थार भी थी. बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा तो बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक रॉन्ग साइड ड्राइविंग की. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं.
किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी?
वही गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार गाड़ी शामिल थी, जिसमें नंबर प्लेट लगी हुई थी. वहीं, काफिले में जो बाकी गाड़ियां थीं, उसमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि इसी गाड़ी में रैपर सिंगर बादशाह बैठे हुए थे. हालांकि ये गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है. बादशाह के कार काफिले का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की है कि कानून की नज़र में सब बराबर है.
पुलिस ने क्या बताया?
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा, “तीन गाड़ियां थीं. सोहना रोड पर कोई म्यूजिक इवेंट था. उस इवेंट में जाने के लिए उन्होंने गलत दिशा का प्रयोग किया. रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई गई. जिस पर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. तीन गाड़ियां थीं. एक पर नंबर प्लेट थी. करीब 15 हज़ार रुपये का चालान रॉन्ग साइड और खतरनाक ड्राइविंग के लिए किया गया है. चालान के दौरान पता लगा कि ये काफिला सिंगर बादशाह का था.”
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन