Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 537 अंक नीचे

Published

on

Loading

मुंबई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 536.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.12 अंकों की तेजी के साथ 36,924.72 पर खुला और 536.58 अंकों या 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 36,305.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,945.50 के ऊपरी और 36,216.95 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (4.51 फीसदी), कोल इंडिया (2.10 फीसदी), इंफोसिस (1.56 फीसदी), रिलायंस (1.27 फीसदी) और एनटीपीसी (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.46 फीसदी), एचडीएफसी (6.22 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.94 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.49 फीसदी) और भारती एयरटेल (4.00 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी भारी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 374.44 अंकों की गिरावट के साथ 15,221.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 429.34 अंकों की गिरावट के साथ 15,333.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.3 अंकों की तेजी के साथ 11,164.40 पर खुला और 168.20 अंकों या 1.51 फीसदी गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,170.15 के ऊपरी और 10,943.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.06 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.37 फीसदी) और ऊर्जा (0.44 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (5.10 फीसदी), वाहन (3.75 फीसदी), वित्त (3.46 फीसदी), दूरसंचार (3.30 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (3.03 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 500 शेयरों में तेजी और 2,155 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending