Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

देसवाल एसएसबी के नए डीजी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरजीत देसवाल ने रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने रजनीकांत मिश्रा का स्थान लिया है, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के हरियाणा काडर के 1984 बैच के अधिकारी, देसवाल इसके पहले बीएसएफ में विशेष महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे।

देसवाल 31 अगस्त, 2021 को सेवानिवृत्त होने तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले आएगा) एसएसबी का नेतृत्व करेंगे।

वर्ष 2001 में पुलिस पदक प्राप्त कर चुके और 2012 में राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त कर चुके देसवाल ने हरियाणा के रोहतक, भिवानी और फतेहाबाद जिलों में बतौर पुलिस महानिरीक्षक सेवाएं दे चुके हैं।

वह चार साल तक गुड़गांव के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं और उन्होंने 12 दिसंबर, 2014 से 20 नवंबर, 2015 तक हरियाणा सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

देसवाल 1994 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जुड़ गए और 1998 तक बतौर पुलिस अधीक्षक उन्होंने एजेंसी की सेवा की।

उनकी दूसरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दिसंबर 2015 में शुरू हुई, जहां उसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2017 तक एसएसबी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी सेवाएं दी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending