Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

नारी जितनी अधिक सशक्त, समाज उतना ज्यादा सशक्त व संगठित : शबाना

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रसिद्ध अभिनेत्री और पद्मभूषण से सम्मानित शबाना आजमी ने कहा कि किसी भी समाज में नारी जितनी अधिक सशक्त होंगी, वो समाज उतना अधिक सशक्त और संगठित होगा। शबाना ने रविवार को महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम ‘अस्मिता’ में ये बातें कही। इस कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन फॉर मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एफ.एम.आर.टी.) ने किया था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शबाना ने कहा, हालांकि स्त्री और पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं, लेकिन फिर भी अलग-अलग देखा जाए तो स्त्री को प्रकृति ने अधिक शक्तिशाली बनाया है। इसका सीधा उदाहरण है कि जहां पुरुष केवल अपने प्रोफेशनल जीवन में तरक्की करके संतुष्ट हो जाते हैं, वहीं महिलाएं अपने प्रोफेशनल दायित्वों का निर्वाह करते हुए परिवार के प्रति अपने सभी कर्तव्यों को भी लगातार निभाती रहती हैं । महिलाओं की प्राथमिकता जहां एक ओर उनकी प्रोफेशनल प्रतिबद्धता होती है वहीं उनको अपने बच्चों के सम्पूर्ण विकास और उनके कैरियर के प्रति भी पूरी तरह से सजग और बच्चों के साथ लगातार संवाद भी करते रहना होता है ।

इस अवसर पर शिक्षाविद व एफ.एम.आर.टी प्रमुख डॉ. ज्योति राणा ने कहा, एफएमआरटी ना केवल महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत मंच बन चुका है बल्कि नेतृत्व, रिसर्च और मोटिवेशनल कार्यशालाओं के माध्यम से आज के युवाओं, विशेषकर महिलाओं मे जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत है ।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख वक्ताओं में से एक विश्व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना व पद्मश्री शोभना नारायण ने कहा, यह आवश्यक है कि औरों से पहले आप स्वयं के प्रति सच्चे हों। स्वयं के प्रति सच्चा होना आपको अंदर से मजबूत बनाता है और आप किसी भी क्षेत्र मे आगे बढ़ने से हिचकिचाते नहीं हैं। अपने प्रति सच्चा होना ही हमें सशक्तिकरण की ओर ले जाता है ।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading
नेशनल18 seconds ago

आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की छापेमारी, मनीष सिसोदिया भड़के ‘आज फिर मोदी जी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है

खेल-कूद1 hour ago

भारत ने जीता अपना पहला टी20 मैच, हार्दिक पंड्या ने लगाया विजयी छक्का

नेशनल2 hours ago

इंडियन एयरफोर्स की 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो को देखने के लिए पहुंची लाखों की भीड़, ज्यादा गर्मी की वजह से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश21 hours ago

बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित

प्रादेशिक21 hours ago

दयाल बाग में नेचर हेल्थ क्लब का उद्घाटन, कुमार विश्वास के साथ राज्यसभा संसद संजय सेठ रहे मौजूद

Trending