Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड, सर्विसेस की जीत

Published

on

Loading

चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| झारखंड और सर्विसेज ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। सर्विसेस ने जम्मू एवं कश्मीर को 102 रनों से हराया, वहीं वीजेडी प्रणाली (किसी कारण मैच के बाधित होने पर ओवर और रनों में संतुलन बिठाकर इस्तेमाल में आने वाली प्रणाली) से झारखंड ने रोमांचक मैच में बंगाल को दो रनों से मात दी।

श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस ने नकुल शर्मा (123) की शतकीय पारी और कप्तान रजत पलिवल (63) के अर्धशतक के दम पर जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इस पारी में जम्मू एवं कश्मीर के लिए कप्तान परवेज रसूल ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा, मोहम्मद मुद्दसिर और उमर नजीर मीर ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

सर्विसेस के गेंदबाजों अर्जुन शर्मा (4/43) और नितिन तंवर (3/44) ने जम्मू एवं कश्मीर को 323 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया और उसकी पारी 220 रनों पर ही समेट दी।

जम्मू एवं कश्मीर के लिए इस पारी में पारस शर्मा ने सबसे अधिक 93 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

टीआई साइकिल ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने झारखंड के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन (149) के बेहतरीन शतक से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 267 रन बनाए।

बंगाल के लिए अभिमन्यु के अलावा, कप्तान मनोज तिवारी (69) का अर्धशतक भी अहम रहा।

झारखंड के लिए वरुण एरोन ने बंगाल के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीं शाहबाज नदीम को दो सफलताएं हासिल हुईं।

बंगाल के लिए 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने भी आनंद सिंह (156) के शतक और कप्तान ईशान किशन (56) के अर्धशतक के अलावा वीजेडी प्रणाली के माध्यम से 49 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 264 रन बनाते हुए जीत हासिल की।

बंगाल ने इस मैच में लगभग जीत हासिल कर ली थी, लेकिन वीजेडी प्रणाली के कारण उसके हाथ से जीता हुआ मैच फिसल गया और केवल दो रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending