Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

भाजपा अमीरों की और कांग्रेस गरीबों की हिमायती : राहुल गांधी (राउंडअप)

Published

on

Loading

मुरैना/ग्वालियर/जबलपुर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| एक दिनी दौरे पर शनिवार को मध्यप्रदेश आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमीरों की और कांग्रेस गरीबों की हिमायती पार्टी है। सत्ताधारी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों उनके निशाने पर रहे। ग्वालियर से दिल्ली की ओर बढ़ रहे भूमिहीन सत्याग्रहियों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए मुरैना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस जब भी नीतियां बनाती है, वह पहले इस बात का आकलन करती है कि इससे गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक को कितना लाभ और नुकसान होगा। अगर लगता है कि इससे गरीबों को लाभ होगा तो वह उसे अंतिम रूप देती है, वहीं भाजपा की सरकार अमीरों के फायदे व नुकसान का आकलन करती है, मौजूदा सरकार में अमीरों को फायदे के लिए नीति बनाई जाती है।”

राहुल ने वर्षो पहले की बात याद करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर वह सड़कों पर उतरे थे, भट्टा पारसौल गांव तक गए। जब भी गरीबों, किसानों और कमजोर वर्ग पर अत्याचार की बात आई उन्होंने लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ती है। दूसरी ओर भाजपा अपना हक मांगने वाले किसानों पर लाठी-गोली बरसाती है। 50 हजार के कर्ज पर उसे जेल भेज दिया जाता है, वहीं अनिल अंबानी जैसे उद्योगपति की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए जाते हैं। यह फर्क है कांग्रेस और भाजपा में।”

राहुल ने लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में घपले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह विमान कांग्रेस के शासनकाल में 526 करोड़ रुपये का था और भारत की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को ठेका दिया गया था, मगर मोदी सरकार ने यह काम इस कंपनी से छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया और हर विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आते ही जनजातीय कानून (ट्राइबल बिल) लागू किया जाएगा।

आदिवासियों के हितों के रक्षा की बात करते हुए राहुल ने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का अधिकार होना चाहिए। इसके लिए यूपीए सरकार ने कई कानून बनाए, मगर राज्यों की भाजपा सरकारों ने आज तक उन पर अमल नहीं किया। यही वजह है कि आदिवासियों की संपत्ति पर उद्योगपति कब्जा कर लेते हैं।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस सत्ता में आएगी तो मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनजातीय कानून लागू किया जाएगा, ताकि जल, जंगल व जमीन पर आदिवासियों का अधिकार रहे।”

राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ रही है, इसीलिए चाहती है कि मोदी सरकार ने जब उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये का कर्ज माफ किया तो किसानों का कर्ज भी माफ करे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मौजूदा सरकार 15 उद्योगपतियों पर मेहरबान है। साढ़े चार साल में इनका तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है, हमारी मांग है कि इतनी ही रकम किसानों की भी माफ की जाए। जब सरकार 15 लोगों के लिए ऐसा कर सकती है तो लाखों किसानों, आदिवासियों के लिए क्यों नहीं?”

सत्याग्रहियों के बीच पहुंचे राहुल ने किसान व आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

कांग्रेस की राज्य प्रचार अभियान समिति के समन्वयक मनीष राजपूत ने आईएएनएएस को बताया कि विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचने पर राहुल गांधी की अगवानी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं ने की। उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से मुरैना पहुंचे। वहां से वापस ग्वालियर आए और जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जबलपुर में नर्मदा तट पर पहुंचकर नदी की पूजा और आरती की। इसके बाद शहर में रोड शो किया। पर निकले। राहुल गांधी को देखने के लिए जबलपुर के प्रमुख मार्गो पर हजारों की भीड़ जुटी थी।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending