उत्तराखंड
उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत, 36 प्रतियोगिताएं होंगी शामिल
देहरादून। उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होगी। इसका आयोजन उत्तराखंड के चार जनपदों देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में किया जाएगा। इस बार राष्ट्रीय खेलों में 36 प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। जिसमें योग आसन भी शामिल हैं। रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टॉर्च का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शुभंकर ‘मौली’ (मोनाल पक्षी) को नए अवतार में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या हिस्सा लिया। वहीं चार शहरों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में प्रदेश के खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड में देश का आठवां वेलोड्रोम बनकर तैयार हो गया है। उधम सिंह नगर जनपद में बने इस वेलोड्रोम की लागत लगभग 24 करोड़ रुपये है। इसके शुभारंभ के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना की गई और इसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उत्तराखंड
उत्तराखंड में बनेगा खेल विश्वविद्यालय, अध्यादेश को कैबिनेट ने दी मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इस अध्यादेश को उत्तराखंड राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने जहां इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तो वहीं उन्हें उम्मीद है कि राजभवन से भी इस अध्यादेश पर जल्द मुहर लगेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल में 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चौंपियनशिप के तहत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज, नई टिहरी की सड़कों का हॉट मिक्सिंग का काम करने, नई टिहरी में मल्टी पार्किंग निर्माण कार्य करने, जिला मुख्यालय में खेल मैदान का निर्माण करने एवं टिहरी-चंबा क्षेत्र हेतु 50 साल के दृष्टिकोण से जायका से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने केनोइंग प्रतियोगिता के ओवर ऑल चौंपियनशिप में प्रथम तथा पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि टिहरी बांध जलाशय में तीसरे टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का सफल आयोजन हो रहा है। आने वाले समय में 12 महीने इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से टिहरी क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है।
-
योग एवं आयुर्वेद2 days ago
इस भयंकर सर्दी में खांसी-जुकाम से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
-
प्रादेशिक3 days ago
जेल नहीं जाएंगे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली जमानत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 28/0
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम सुक्खू ने निभाया वादा, महिलाओं के खाते में आए 1500-1500 रु
-
नेशनल2 days ago
हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
-
प्रादेशिक2 days ago
हरियाणा में किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं, पंजाब को भी ऐसा करना चाहिए: नायब सिंह सैनी
-
खेल-कूद2 days ago
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
-
बिजनेस3 days ago
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने ईटली में खोला चौथा स्टोर