बिजनेस
बजट के अगले दिन बाजार में तूफानी उछाल, इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज बंपर तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 440.33 अंक मजबूत होकर 72,085.63 अंक पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 अंक पर रहा है। बाजार में सुबह से ही शानदार तेजी देखने को मिली है।
सेंसेक्स ने आज 73 हजार का स्तर भी पार कर लिया और दिन के समय 73,089.40 का हाई लेवल भी छुआ। हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली बाजार शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका और अंत में करीब 440 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन में एक समय निफ्टी भी 22,100 के पार चला गया था।
मार्केट में बाद में करेक्शन देखने को मिला है। बाजार में बंपर उछाल के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3.37 करोड़ रुपये बढ़ गया है। निफ्टी पर आज 38 और सेंसेक्स पर 21 शेयर हरे निशान पर उछाल के साथ बंद हुए हैं।
हालांकि निफ्टी बैंक में आज कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक आज 0.47 फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल में दो-दो फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है।
मार्केट कैप में हुआ इजाफा
एक फरवरी को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 379.42 लाख करोड़ रुपये था। वहीं आज यानी शुक्रवार को यह उछलकर 382.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। निवेशकों की पूंजी में 3.37 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है।
इन शेयरों ने किया मालामाल
आज पावरग्रिड, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। पावरग्रिड के शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए हैं। टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस और मारूति आदि कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखेन को मिला है।
वहीं दूसरी ओर आज एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, पेटीएम, टाइटन, आईटीसी और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी गई है। यह शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बिजनेस
हर दिन 48 करोड़ रु, जानिए कौन हैं जगदीप सिंह जिन्हें सालभर में मिलती है 17,500 करोड़ रु की सैलरी
नई दिल्ली। भारतीय मूल के जगदीप सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वह ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने एक दिन में 48 करोड़ रुपये सैलरी पाकर इतिहास रच दिया है। वहीं साल भर में जगदीप सिंह 17,500 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में कमाते है। ये अमाउंट कई बड़ी कंपनियों के सालाना टर्नओवर से भी ज्यादा है।
जगदीप सिंह भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर हैं, जिन्होंने 2010 में क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है। उनकी बैटरियों ने ईवी इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है। चार्जिंग समय को कम करना और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना, उनकी बैटरियों की सबसे बड़ी खासियत है। इनोवेशन के क्षेत्र में इस तरह के योगदान ने उन्हें वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई।
जगदीप सिंह की शिक्षा और अनुभव की बात करें तो उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी नामी कंपनियों में काम किया और अपनी खुद की कंपनी भी शुरू की। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने क्वांटमस्केप को न केवल एक सफल व्यवसाय बल्कि टेक्नोलॉजी इनोवेशन की नई परिभाषा बना दिया।
जगदीप सिंह की कंपनी, क्वांटमस्केप, 2020 में अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुई। निवेशकों का भारी समर्थन मिलने के कारण कंपनी का मूल्यांकन तेजी से बढ़ा। सिंह के सैलरी पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर शामिल थे, जिससे उनकी सालाना आय 17,500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। यह सैलरी उन्हें न केवल इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन पाने वाला व्यक्ति बनाती है, बल्कि उनके द्वारा किए गए काम की खासियत को भी दिखाती है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
नेशनल1 day ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल1 day ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो बच्चे संक्रमित
-
मनोरंजन2 days ago
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच
-
नेशनल2 days ago
BPSC प्रोटेस्ट: गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, डीएम चंद्रशेखर सिंह बोले- नियम अनुसार हुई कार्रवाई