Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

उद्धव ठाकरे को एक और झटका, एमएलसी नीलम गोरे शिंदे गुट में शामिल  

Published

on

shivsena ubt

Loading

मुंबई। शिवसेना में टूट के बाद भी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक-एक कर पार्टी के कई नेता उद्धव का साथ छोड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम चुके हैं। उद्धव गुट को छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।

नीलम गोरे ने छोड़ा उद्धव का साथ

विधान परिषद की उपसभापति एमएलसी नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को अलविदा कह दिया है। नीलम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं। एकनाथ शिंदे ने पार्टी का पटका ओढ़ाकर नीलम का स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

अविश्वास प्रस्ताव वापस

महाराष्ट्र विधान परिषद की बिजनेस एडवाइजरी बैठक में बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने नीलम गोरे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का समर्थन भाजपा के प्रसाद लाड ने किया था।

अन्य राज्य

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। राजधानी समेत कई राज्यों में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। बदमाशों की पहचान रिंकू और रोहित के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर एमपी के इंदौर में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

कई राज्यों में बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।

बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही किया फायर

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया। दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली

दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का भी पता लगाएगी।

Continue Reading

Trending