Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आगे निकलने की होड़ में फिनिशिंग लाइन पर औंधे मुंह गिरे बिहार के DGP सिंघल, देखिए वीडियो

Published

on

Loading

बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस के महानिदेशक यानी डीजीपी का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर डीजीपी एस के सिंघल पुलिस के अन्‍य स्‍टाफ के साथ दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान वे काफी तेज दौड़ते हुए आगे भी निकल गए। उनके साथ दौड़ रहा पुलिस का अन्‍य स्‍टाफ पीछे हो गया। लेकिन, 50 मीटक की दौड़ में ही DGP का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे जमीन पर मुंह के बल आ गिरे। इसके बाद तो उनके साथ दौड़ रहे पुलिस वालों के भी कदम थम गए। वहीं, ग्राउंड में पीछे चल रहे IPS अफसरों ने उन्हें उठाया। उसके बाद वह बीच कार्यक्रम से निकल गए। हालांकि, ये घटना 26 फरवरी की है। वहीं, इसका वीडियो अब सामने आया है।

दरअसल, राजधानी पटना के BMP ग्राउंड में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत बीते शनिवार यानी 26 फरवरी को रन फार एनवायरमेंट यानी पर्यावरण के लिए दौड़ आयोजित हुई थी। इसमें सिर्फ IPS अधिकारी को दौड़ना था। वहीं, DGP हौसला अफजाई के लिए दौड़ में शामिल हुए थे। ऐसे में सबसे आगे निकलने की होड़ में वे तेज दौड़ने लगे, इसी चक्कर में वह औंधे मुंह गिर पड़े। इस दौरान डीजीपी को थोड़ी चोट भी लगी और मौके पर ही इलाज किया गया।

गौरतलब है कि इस समापन कार्यक्रम में DGP एसके सिंघल भी पहुंचे थे। उन्‍होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान डीजीपी अपने मातहत अधिकारियों के साथ मैदान में दौड़ लगा रहे थे, जब वह गिर पड़े। वहीं, इस 50 मीटर की दौड़ में महज 10 मीटर ही रह गया था। तभी डीजीपी लड़खड़ाकर गिर पड़े।

 

IANS News

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending