Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बोनी कपूर ने शेयर की पत्नी श्रीदेवी की थ्रोबैक तस्वीर, फैंस देख कर हुए इमोशनल

Published

on

Loading

एक्ट्रेस श्रीदेवी के फैंस के लिए बोनी कपूर ने एक मेमोरी सांझा की है। बोनी कपूर ने एक्ट्रेस की एक थ्रोबाक फोटो शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया है। उन्होंने 2012 की तस्वीर शेयर कर अपनी पत्नी को याद किया है।

What exactly happened on the night Sridevi died? - Movies News
बता दें कि ये फोटो लखनऊ की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी की पीठ पर सिन्दूर से बोनी लिखा हुआ है। फोटो के वायरल होने से फैंस सवाल उठा रहे हैं कि श्रीदेवी की पीठ पर आखिर बोनी किसने लिखा ?

Boney Kapoor remembers late wife Sridevi with a priceless throwback from Durga  Puja; Khushi Kapoor reacts | PINKVILLA
फोटो पर लिखा है, 2012 में लखनऊ के सहारा शहर में दुर्गा पूजा का जश्न मनाते हुए। तस्वीर सिंदूरखेला की है, इसमें श्रीदेवी मुस्कराती दिख रही हैं। उनके गालों और मांग पर सिंदूर लगा है साथ ही पीठ पर सिंदूर से बोनी कपूर का नाम लिखा है।

This throwback photo of Sridevi, Janhvi Kapoor and family is 'priceless' |  Entertainment News,The Indian Express
श्रीदेवी की लाइफ में उनका परिवार ही उनकी प्रायॉरिटी थी। उनका इंस्टाग्राम देखेंगे तो उसमें बोनी, जाह्नवी और खुशी की ही तस्वीरें हैं।श्रीदेवी के फैन्स ने तस्वीर पर इमोशनल कॉमेंट्स किए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, लेकिन सर, वहां आपका नाम किसने लिखा है। एक और कॉमेंट है, यकीन करना मुश्किल है कि वह अब नहीं हैं।

मनोरंजन

एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, मिल सकती है उम्रकैद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हाल ही में अमेरिका में डबल मर्डर का आरोप लगा है। आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या की है। न्यूयॉर्क के क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अनुसार, 43 साल की आलिया सुबह 6.20 बजे गैराज में पहुंची, जहां जैकब्स और एटियेन सो रहे थे। उसने दो मंजिला गैराज में आग लगाने से पहले जोर से चिल्लाया, ‘तुम सब आज मरोगे’।

रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की सूचना पाकर एटियेन नीचे की ओर भागा और फिर जैकब्स को जगाने के लिए ऊपर गया। आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों बच नहीं पाए। धुएं के कारण दोनों की दम घुटने और थर्मल इंजरी के कारण उनकी मौत हो गई। आलिया को फिलहाल इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आलिया पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें कितनी सजा हो सकती है? आखिर अमेरिका में सजा के क्या नियम हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं।

अमेरिका में हत्या को एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। हत्या के मामलों में सजा का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि हत्या की प्रकृति (पहली डिग्री, दूसरी डिग्री या तीसरी डिग्री हत्या) आरोपी की मानसिक स्थिति और घटनास्थल का राज्य। अमेरिका में हर राज्य में अपनी-अपनी हत्या के मामलों के लिए सजा का अलग कानून है लेकिन आमतौर पर हत्या के आरोप में सजा बहुत सख्त होती है।

Continue Reading

Trending