प्रादेशिक
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि जल्द ही शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट
हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार के अग्रोहा में स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और गर्ल्स हॉस्टल का लोकपर्ण किया. इस कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणबीर गंगवा और हिसार से विधायक सावित्री जिंदल भी उपस्थित थीं.
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का महत्व
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण दस करोड़ की लागत से हुआ है. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर इस नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. सावित्री जिंदल ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मांग भी रखी, जो स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और स्थानीय लोगों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने कॉलेज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सेवा देने में नंबर वन है. मुख्यमंत्री ने डॉक्टर और मरीज के बीच विशेष रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉक्टरों को इमरजेंसी में रात के समय सरकारी हॉस्पिटल आने के लिए गाड़ी की सुविधा दी जाएगी.
हिसार एयरपोर्ट का महत्व
नायब सिंह सैनी ने बताया कि जल्द ही हिसार एयरपोर्ट शुरू होगा, जिससे मेडिकल क्षेत्र को भी लाभ होगा. अग्रोहा धाम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसे राखीगढ़ी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास कर रहे हैं. 2014 में 700 डॉक्टर निकलते थे, जबकि 2024 में प्रदेश में 2185 सीटें उपलब्ध होंगी.
उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में मिशन मोड में काम करने का उल्लेख करते हुए कहा कि लड़कियों को हर बीस किलोमीटर पर कॉलेज उपलब्ध कराया गया है
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।
आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
नेशनल3 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल