Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के पूर्ण होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढ़ाई घण्टे में पूर्ण हो जायेगा। इससे जहां लोगों का आवागमन सरल होगा। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को और सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ाने, पयर्टन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा।

इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा। वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी। जनवरी 2021 से इस पर काम शुरू हो गया। इस प्रोजेक्ट का सबसे अहम हिस्सा 12 किमी लंबा एलिवेटेड रोड है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

 

 

Continue Reading

उत्तराखंड

भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी

Published

on

Loading

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कार्यक्रमों में भाग लिया। भू-कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भू-कानून को लेकर काफी सख्त है. जिन लोगों ने भू-कानून को तोड़ा है, उन लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक लहजे में कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ जमीन की जांच चल रही है, वह अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने भूमि कानून का उल्लंघन किया है, उन लोगों से भूमि नहीं खरीदें. नहीं तो वह भी मुसीबत में आ सकते हैं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे बाहरी लोग हैं, जिन्होंने भूमि खरीद के दौरान उत्तराखंड के भूमि खरीद नियम के कानून का पालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग, उत्तराखंड विकास के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं, उनके लिए हमेशा द्वार खुले हैं. लेकिन भू-कानून उल्लंघन के मामले में बहुत से भू-माफिया हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए अन्य प्रयोजन में उपयोग किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Continue Reading

Trending