छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय आज जारी करेंगे ‘महतारी वंदन योजना’ की दसवीं किस्त, 70 लाख महिलाओं के खातों में आएंगे 1000 रु
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की दसवीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में 1000 रुपए जमा किए जाएंगे। सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़ से राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 652 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि महिला हितग्राहियों के मोबाइल फोन पर खुशियों की सूचना के रूप में पहुंचेगी।
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की एक पहल है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और योजना की सफलता को देखते हुए इसकी 10वीं किस्त जारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ लॉन्च, महिलाओं को मिलेगा 25 हजार तक का ऋण
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का कहना कि किसी भी प्रदेश और देश का विकास महिलाओं के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में साय सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें महतारी वंधन योजना शामिल है, अब इसमें एक योजना जुड़ गई है। दरअसल, राज्य में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को भी लॉन्च कर दिया गया है।
राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोरा जी के साथ ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई। इसके तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है व महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है, तो उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को अपने निवास कार्यालय से लॉन्च को किया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए इस योजना शुरुआत की गई है। यह योजना राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर को बनाना है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद3 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा