अन्तर्राष्ट्रीय
पुतिन के खौफ से बिना खिड़की वाले होटल में रुका है प्रिगोझिन, जानें वजह
मिंस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खुलेआम चुनौती देने वाला वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन अब लगातार मौत के खौफ में जी रहा है। यही वजह है कि वैगनर चीफ बेलारूस के होटल में एक ऐसे कमरे में रुका है खिड़की नहीं है ताकि उसकी हत्या नहीं की जा सके।
गौरतलब है इससे पहले पुतिन के कई दुश्मनों की ‘खिड़की से गिरकर’ रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी। खुद रूसी राष्ट्रपति कह चुके हैं कि विश्वासघात करने वाले को वह कभी माफ नहीं करते हैं। इसी वजह से प्रिगोझिन अब अपनी जान बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
इससे पहले सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने भी चेतावनी दी थी कि वैगनर चीफ को खिड़की से भी बचकर रहना चाहिए। इस बीच एक अमेरिकी खुफिया एक्सपर्ट ने ब्रिटिश अखबार द सन से बातचीत में कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस की राजधानी मिंस्क के एक बिना खिड़की वाले होटल में रुका हुआ है। इससे पहले बेलारूस के तानाशाह एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने वैगनर चीफ और रूस के राष्ट्रपति के बीच समझौता कराकर तख्तापलट की कोशिश को रोक दिया था। डील के तहत प्रिगोझिन अब बेलारूस पहुंच गया है।
पुतिन के विरोधियों की खिड़की से गिरकर मौत
यही नहीं तख्तापलट के दौरान रूस के 15 सैनिकों की हत्या करने वाले वैगनर के लड़ाकों को यह विकल्प दिया गया है कि वे या तो बेलारूस चले जाएं या फिर रूसी सेना में शामिल हो जाएं या फिर घर चले जाएं। उनके खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं चलेगा। इससे पहले पुतिन ने वैगनर चीफ को देशद्रोही करार दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पुतिन के कई पूर्व विरोधियों की खिड़की से गिरकर मौत हो चुकी है जिसे रूस ने महज हादसा करार दिया है।
प्रिगोझिन की लोकेशन के बारे में सवाल पूछे जाने पर अमेरिका की सीनेट की खुफिया समिति के चेयरमैन सीनेटर मार्क वाल्कर ने कहा कि वैगनर चीफ एक ऐसे होटल में रुका है जहां पर कोई खिड़की नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रिगोझिन इस समय क्या सोच रहा है।
उन्होंने कहा कि रूस में पिछले डेढ़ साल में ऐसे कई लोग थे जो पुतिन के विरोधी थे और उनकी पांचवें, छठवें या सातवें फ्लोर की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। इस बीच रूसी राष्ट्रपति कार्यालय में कई लोग इस बात से नाराज हैं कि पुतिन ने तख्तापलट का आरोप वैगनर चीफ से क्यों हटा लिया गया? रूसी अधिकारी मांग कर रहे हैं कि वैगनर चीफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
अन्तर्राष्ट्रीय
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उनके शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो वह पश्चिम एशिया में कहर बरपा देंगे। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला करके बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था। अधिकारियों का कहना है कि अब भी लगभग 100 लोग हमास के कब्जे हैं जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी हैं। अधिकारियों का यह भी मानना है कि बंधक बनाए गए लोगों में से कई की अब तक मौत हो गई होगी।
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कहा, ‘‘ अगर बंधक वापस नहीं आए तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बिगड़ जाएगा।’’ वह अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ वार्ता की स्थिति पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ऐसा ही है। उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था। सात अक्टूबर जैसा हमला कभी नहीं होना चाहिए था..।’’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
नेशनल1 day ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल1 day ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
मनोरंजन2 days ago
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल3 days ago
चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो बच्चे संक्रमित