Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पुतिन के खौफ से बिना खिड़की वाले होटल में रुका है प्रिगोझिन, जानें वजह

Published

on

Putin Prigozhin

Loading

मिंस्‍क। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को खुलेआम चुनौती देने वाला वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन अब लगातार मौत के खौफ में जी रहा है। यही वजह है कि वैगनर चीफ बेलारूस के होटल में एक ऐसे कमरे में रुका है खिड़की नहीं है ताकि उसकी हत्‍या नहीं की जा सके।

गौरतलब है इससे पहले पुतिन के कई दुश्‍मनों की ‘खिड़की से गिरकर’ रहस्‍यमय तरीके से मौत हो चुकी। खुद रूसी राष्‍ट्रपति कह चुके हैं कि विश्‍वासघात करने वाले को वह कभी माफ नहीं करते हैं। इसी वजह से प्रिगोझिन अब अपनी जान बचाने के लिए अतिरिक्‍त सतर्कता बरत रहा है।

इससे पहले सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने भी चेतावनी दी थी कि वैगनर चीफ को खिड़की से भी बचकर रहना चाहिए। इस बीच एक अमेरिकी खुफिया एक्‍सपर्ट ने ब्रिटिश अखबार द सन से बातचीत में कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस की राजधानी मिंस्‍क के एक बिना खिड़की वाले होटल में रुका हुआ है। इससे पहले बेलारूस के तानाशाह एलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने वैगनर चीफ और रूस के राष्‍ट्रपति के बीच समझौता कराकर तख्‍तापलट की कोशिश को रोक दिया था। डील के तहत प्रिगोझिन अब बेलारूस पहुंच गया है।

पुतिन के विरोधियों की खिड़की से गिरकर मौत

यही नहीं तख्‍तापलट के दौरान रूस के 15 सैनिकों की हत्‍या करने वाले वैगनर के लड़ाकों को यह विकल्‍प दिया गया है कि वे या तो बेलारूस चले जाएं या फिर रूसी सेना में शामिल हो जाएं या फिर घर चले जाएं। उनके खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं चलेगा। इससे पहले पुतिन ने वैगनर चीफ को देशद्रोही करार दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पुतिन के कई पूर्व विरोधियों की खिड़की से गिरकर मौत हो चुकी है जिसे रूस ने महज हादसा करार दिया है।

प्रिगोझिन की लोकेशन के बारे में सवाल पूछे जाने पर अमेरिका की सीनेट की खुफिया समिति के चेयरमैन सीनेटर मार्क वाल्‍कर ने कहा कि वैगनर चीफ एक ऐसे होटल में रुका है जहां पर कोई खिड़की नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रिगोझिन इस समय क्‍या सोच रहा है।

उन्‍होंने कहा कि रूस में पिछले डेढ़ साल में ऐसे कई लोग थे जो पुतिन के विरोधी थे और उनकी पांचवें, छठवें या सातवें फ्लोर की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। इस बीच रूसी राष्‍ट्रपति कार्यालय में कई लोग इस बात से नाराज हैं कि पुतिन ने तख्‍तापलट का आरोप वैगनर चीफ से क्‍यों हटा लिया गया? रूसी अधिकारी मांग कर रहे हैं कि वैगनर चीफ के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई हो।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending