करियर
1 अगस्त को आएगी DU यूजी प्रवेश की पहली लिस्ट, ये हैं टॉप-10 कॉलेज
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश सीयूईटी यूजी 2023 के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। बीते शनिवार को एनटीए की तरफ से रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं, अब विवि की तरफ से दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है।
विवि 1 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को 5 अगस्त को कॉलेज में एडमिशन के बाद रिपोर्ट करना होगा।
ये हैं डीयू के टॉप-10 कॉलेज
1- मीरांडा हाउस
2- हिंदू कॉलेज
3- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
4- किरोरी मल कॉलेज
5- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमन
6- श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
7- हंस राज कॉलेज
8- श्री वेंकटेस्वरा कॉलेज
9- सेंट स्टीफंस कॉलेज
10- देशबंधु कॉलेज
इन कॉलेजों में भी ले सकते हैं एडमिशन
2023 में शीर्ष 10 डीयू कॉलेजों की सूची के अलावा कुछ अन्य प्रमुख कॉलेज भी हैं। जिनमें गार्गी कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दौलत राम, लेडी इरविन और कमला नेहरू कॉलेज शामिल हैं। महाराजा अग्रसेन भी टॉप कॉलेज में शामिल है।
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जल्द होगा जारी
सीयूईटी पीजी का भी रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि एनटीए इस सप्ताह पीजी का भी रिजल्ट जारी कर देगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने पाए।
JNU में भी शुरू हुए एडमिशन
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में भी प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। बीएचयू में भी यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन जारी हैं।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन