उत्तर प्रदेश
लखनऊ के आश्रम में साध्वी के साथ गैंग रेप, FIR दर्ज; आरोपी फरार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर के जानकी मंदिर आश्रम में एक साध्वी को नशीला पदार्थ खिलाकर चार साधकों ने सामूहिक दुराचार किया। विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। यह आरोप लगाते हुये साध्वी ने गोमतनगर थाने में चारों साधकों के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज करायी है।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आश्रम के महंत से शिकायत करने पर उन्होंने आरोपितों का ही पक्ष लिया और कहा कि यहां रहना है तो यह सब सहना पड़ेगा। एडीसीपी पूर्वी का कहना है कि साध्वी के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, शुरूआती जांच में प्रेम-प्रसंग की बात
यूपी : साधु-संतों और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले AIMIM नेता पर केस दर्ज
मूल रूप से प्रयागराज के करछना की रहने वाली साध्वी ने पुलिस को बताया कि वह पहले मथुरा के रुकमणि बिहार आश्रम में रहती थी। एक साल पहले वह प्रयागराज में माघ मेले में गई थी। यही पर एक साधिका से मुलाकात हुई थी।
साधिका ने उसे बताया था कि वह Lucknow के गोमतीनगर स्थित जानकी मन्दिर से आई है। मेला खत्म होने तक दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। सावन में यह साधिका वृंदावन स्थित रुकमणि बहार आश्रम में आयी थी। यहां 20 दिन वह साध्वी के साथ रही थी।
इसी दौरान साधिका ने उसे बताया था कि जानकी मन्दिर आश्रम के महंत हनुमान दास ने उसे अपने आश्रम में बुलाया है। उसके कई बार कहने पर वह लखनऊ इस आश्रम में आकर रहने लगी थी। चार अक्टूबर को यह साधिका भाई की तबीयत खराब होने की बात कहकर वाराणसी चली गई थी।
नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया गया
पीड़िता का आरोप है कि साधिका के वाराणसी जाने के बाद चार अक्टूबर को ही साधक दुर्वासा ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया था। आरोप है कि उसके बेसुध होने पर दुर्वासा के साथ छोटे मौनी, बड़े मौनी और मनमोहन दास ने दुराचार किया। देर रात होश में आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया। वहीं चारों आरोपित भी खड़े थे। उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
आश्रम में रहना है तो सब कुछ सहना होगा
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने महंत हनुमान दास से इन चारों की शिकायत की तो उसकी नहीं सुनी गई। महंत ने आरोपितों का बचाव किया और कहा कि यहां रहना है तो सब सहना पड़ेगा। आरोपियों ने साध्वी को धमकी दी थी कि शिकायत करने पर हत्या करवा दी जाएगी।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि चार अक्टूबर की घटना की अब रविवार को तहरीर मिली है। आरोपित आश्रम में नहीं मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
Lucknow, Lucknow news, Lucknow latest news, rape in Lucknow,
उत्तर प्रदेश
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची
आगरा। ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
धमकी भरे मेल में क्या?
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार