छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ लॉन्च, महिलाओं को मिलेगा 25 हजार तक का ऋण
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का कहना कि किसी भी प्रदेश और देश का विकास महिलाओं के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में साय सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें महतारी वंधन योजना शामिल है, अब इसमें एक योजना जुड़ गई है। दरअसल, राज्य में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को भी लॉन्च कर दिया गया है।
राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोरा जी के साथ ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई। इसके तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है व महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है, तो उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को अपने निवास कार्यालय से लॉन्च को किया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए इस योजना शुरुआत की गई है। यह योजना राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर को बनाना है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान के दौरान 60 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए, सीएम विष्णु देव साय की आई प्रतिक्रिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान के दौरान 60 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का महापर्व चल रहा है। हमारा प्रदेश में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य था। हमारे सभी सांसद, विधायक नेता कार्यकर्त्ता उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
उन्होंने 60 लाख 66 हजार सदस्य बनाए हैं जो लक्ष्य को पार कर गए हैं। इसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं. सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके लक्ष्य को प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज का चुनाव है, हम उसकी तैयारी कर रहे हैं। उसको लेकर संभाग स्तर की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक2 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी