नेशनल
‘मोदी जी पर दैवीय शक्ति की कृपा’, मुलाकात के बाद पीएम के फैन हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी से खफा चल रहे हैं। इसी बीच, उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। मोदी से मुलाकात के बाद उनकी बीजेपी से नजदीकी के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, पीएम से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य प्रमोद ने कहा कि मैं मोदी जी से पहली बार मिला हूं। मुझे कहने में कतई संकोच नहीं है कि पीएम के ऊपर निश्चित ही किसी दैवीय शक्ति की कृपा है, उनसे मिलकर जो अनुभूति हुई है। उसके बाद मैं कह सकता हूं कि वो एक दैवीय शक्ति के प्रतीक हैं।
कल्कि धाम शिलान्यास का दिया न्योता
बता दें कि आचार्य प्रमोद ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से मुलाकात की तस्वीर को प्रमोद ने एक्स पर पोस्ट किया था।कांग्रेस नेता ने अपनी पोस्ट में कहा था कि श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में भारत के प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं पीएम को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने गया था।
मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया। कल्कि धाम के करोड़ों भक्त बहुत खुश हैं। भक्तों की भावना थी कि जिस तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर का मोदी ने उद्घाटन किया, उसी तरह कल्कि धाम के निर्माण के सभी कार्य पीएम के हाथों करवाए जाएं।
कांग्रेस नेता की पोस्ट को पीएम ने रीपोस्ट किया था। पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
नेशनल
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की ली शपथ
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। इस सीट पर पहले राहुल गांधी सांसद थे, लेकिन रायबरेली सीट से भी चुनाव जीतने के बाद उन्हें वायनाड सीट को खाली करना पड़ा था। इसी कड़ी में वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया। इस सीट पर प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की है। गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने हिंदी भाषा में शपथ ली और उन्होंने इस दौरान अपने हाथ में संविधान की एक प्रति ले रखी थी। बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के नादेंड़ से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए कांग्रेस नेता रवींद्र बसंतराव चव्हाण ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली।
संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्य
रवींद्र बसंतराव चव्हाण ने मराठी भाषा में संसद की सदस्यता की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने विपक्ष में अग्रिम पंक्ति में बैठे नेताओं की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया और सदन में नेता प्रतिपक्ष तथा उनके भाई राहुल गांधी ने हाथ जोड़कर प्रियंका गांधी का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि यह पहली बार है जब गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में हैं। दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लोकसभा की सदस्य हैं। वहीं सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?