नेशनल
पीएम मोदी और ममता दीदी की मुलाक़ात, लाल-मिर्च पर क्या हुई बात?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीति में भले ही एक दूसरे के कट्टर विरोधी हों, लेकिन दोनों के बीच पर्सनल केमिस्ट्री लाजवाब है। यही केमिस्ट्री तब भी दिखी जब ममता शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिसों के कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आईं। कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीजेआई एनवी रमण भी शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्रेक के दौरान पीएम और ममता बनर्जी की जब चाय पर मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ममता दीदी को लाल मिर्च पर कुछ टिप्स देते दिखे। इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लाल मिर्च के बारे में कुछ बता रहे मोदी, ध्यान से सुन रहीं दीदी
दरअसल, विज्ञान भवन में हुए कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सत्र समाप्त होने के बाद टी ब्रेक हुआ। इसी दौरान पीएम मोदी और ममता की मुलाकात हुई। वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ममता को लाल मिर्च के बारे में कुछ बता रहे हैं। दीदी भी उनके लाल मिर्च वाले नुस्खे को बड़े ध्यान से सुनती दिख रही हैं। वीडियो में सीजेआई एनवी रमण भी पास में खड़े दिख रहे हैं।
राजनीति में दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा लेकिन निजी रिश्तों में गर्मजोशी
पीएम मोदी और ममता बनर्जी राजनीतिक मंचों पर एक दूसरे के खिलाफ जितनी कड़वाहट दिखाते हैं, उनके बीच निजी रिश्तों में उतनी ही ज्यादा मिठास है। दीदी अक्सर प्रधानमंत्री को बंगाल के मशहूर आम भेजा करती हैं। पिछले साल उन्होंने पीएम मोदी को हिम सागर, मालदा और लक्ष्मण भोग आम भेजे थे।
दीदी के साथ कैसे निजी रिश्ते, पीएम मोदी भी बता चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार कह चुके हैं कि वह ममता बनर्जी का काफी सम्मान करते हैं और दीदी भी उन्हें काफी इज्जत देती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के साथ अपने शानदार निजी रिश्ते का खुलकर जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वह और दीदी भले भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन उनका रिश्ता काफी अच्छा है। पीएम मोदी ने बताया कि ममता दीदी हर साल उन्हें कुर्ता भेजती हैं जिसे वह खुद ही मेरे लिए चुनती हैं। इसके अलावा बंगाली मिठाइयां भी भेजती हैं।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।
आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल28 minutes ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर