Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहुंचे उत्तराखंड, आज देहरादून तो कल जायेंगे हरिद्वार

Published

on

Loading

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। शनिवार को वह देहरादून पहुंचेंगे और रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

रविवार सुबह हरिद्वार के लिए होंगे रवाना

राष्ट्रपति आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की।

कैंट क्षेत्र में कैंटीन और विभिन्न दुकानें बंद

शाम को एडीजी अपराध एवं सुरक्षा व्यवस्था वी. मुरुगेशन, एडीजी अभिसूचना संजय गुंज्याल, डीआइजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल और एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कार्मिकों को ब्रीफ किया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर आज कैंट क्षेत्र में कैंटीन और विभिन्न दुकानें बंद रहेंगी।

 

उत्तराखंड

सीएम धामी बोले- हम समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की घोषणा की है. धामी ने कहा कि यह कानून राज्य के नागरिकों को समान अधिकार देगा और देवभूमि के मूल रूप को बनाए रखने में भी सहायक होगा. यह कदम राज्य के राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है.मुख्यमंत्री धामी ने अपने पोस्ट में ये भी कहा, ‘हम समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं, जो राज्य के नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करेगा. यह कानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा, बल्कि देवभूमि के मूल रूप को बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा.’

देवभूमि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हम प्रदेश में नागरिकों को समान अधिकार देने के लिए यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू करने जा रहे हैं, यह क़ानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा बल्कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगाउत्तराखंड सरकार ने इस साल समान नागरिक संहिता के लिए कानून पास किया है.

यह कानून राज्य के समाज में एकता और समानता को बढ़ावा देगा. विशेष रूप से हुलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के बाद, उत्तराखंड ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति की क्षति वसूली के लिए एक नया कानून भी लागू किया था. यह घटना 8 फरवरी को हुई थी, जब राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पास हुआ था.

Continue Reading

Trending