Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह गहरी नींद में सोए लोगों को भूकंप के तेज झटकों ने जगा दिया। सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का असर बिहार-लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर कक महसूस किया गया। बिहार में जहां इसकी तीव्रता 6.38 रही तो वहीं लखनऊ में रेक्टर स्केल पर यह 7.1 मापा गया। इन दो जगहों पर झटके इतने तेज थे कि लोग कुछ देर तक डर के साए में ही रहे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भारत के अलावा नेपाल, तिब्बत और चीन तक में इसके असर को महसूस किया गया है। वहां इसकी तीव्रता 7.1 रही।

बिहार और लखनऊ में जोरदार झटके

उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। 10 सेकेंड से अधिक समय तक धरती हिलती रही, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कड़ाके की ठंड में आए इन झटकों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। यहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। बिहार में भी लोगों को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। बिहार की राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। इसके बाद तेजी से धरती हिली। सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए। सोसायटी में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए।

दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए झटके

दिल्ली-एनीसआर में भी बताया गया कि भूकंप के झटकों का असर रहा लेकिन यह झटके बहुत तेज नहीं थे। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका असर सबसे ज्यादा था। नेपाल और भारत में आपातकालीन टीमें अलर्ट पर हैं और भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही हैं। अधिकारी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और नागरिकों से शांत रहने और आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने की अपील कर रहे हैं।

Continue Reading

नेशनल

भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चीन के बाद भारत में एमएमपीवी की दस्तक हो गई है। इससे चिंता बढ़ गई है। अब एक नया केस मुंबई में मिला है। मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची में HMPV वायरस से पीड़ित मिली है। इसे मिलाकर भारत में अब तक कुल आठ मामले सामने आ चुके हैं. बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद और मुंबई में HMPV के एक-एक मामले सामने आए हैं।

चीन में वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिससे लोग डर रहे हैं। कुछ लोग इसकी तुलना कोविड-19 से करने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। पहली बार साल 2001 में इसकी पहचान हुई थी। वर्षों से दुनियाभर में फैल रहा है। चीन में HMPV के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। भारत की इस पर नजर है। मुंबई की जिस बच्ची में HMPV का मामला पाया गया है, वह महज छह माह की है। खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर 84 परसेंट से नीचे गिरने के कारण बच्ची को एक जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की कि वह HMPV से संक्रमित है।

मामले में बीएमसी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्हें मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने इन्फ्लूएंजा और गंभीर सांस की बीमारी की निगरानी बढ़ा दी है। HMPV बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित करता है लेकिन ये कोविड-19 जैसा नहीं होगा।

किनको HMPV वायरस से ज्यादा खतरा?

इस वायरस से खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कम इम्युनिटी वाले लोगों में ही गंभीर संक्रमण हो सकता है। ज्यादातर लोगों को खांसी-जुकाम जैसा लगता है, जो जल्द ठीक हो जाता है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है और राज्य सरकारें भी सतर्क रहें।

HMPV क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सांस संबंधी बीमारी की वजह बनने वाले वायरस है। इस वायरस का पता पहली बार साल 2001 में चला था.इस वायरस का संबंध पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से है। यह ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस’ (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है।

Continue Reading
अन्तर्राष्ट्रीय8 minutes ago

ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा

झारखण्ड18 minutes ago

झारखंड के रामगढ़ जिले में बड़ा हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत

खेल-कूद1 hour ago

जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क

नेशनल1 hour ago

भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित

उत्तर प्रदेश2 hours ago

महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार करें भ्रमण, पूछे लोगों का हाल, जरूरत हो तो उपचार कराए: मुख्यमंत्री

Trending