Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तब्बू, करीना कपूर-कृति सेनन की फिल्म ‘द क्रू’ का टीजर आउट, फिल्म को मिली नई रिलीज डेट

Published

on

Teaser of film 'The Crew' out

Loading

नई दिल्ली। रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘द क्रू’ की बेसब्री खत्म होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद ‘द क्रू’ का पहला लुक जारी किया गया है। लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी कर दिया गया है।

राजेश कृष्णन निर्देशित ‘द क्रू’ की कुछ समय पहले ही अनाउंसमेंट हुई थी। फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू अहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं। लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है।

द क्रू का फर्स्ट लुक आउट

शुक्रवार को करीना कपूर ने अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म ‘द क्रू’ की पहली झलक शेयर की है। साथ ही नई रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। वीडियो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, “कमर कस लें, अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाएं।”

वीडियो की शुरुआत तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के नाम से होती है। बैकग्राउंड में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, “लेडीज एंड जेंटलमैन, कैप्टन स्पीकिंग, हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें ताकि दिल बाहर न निकल जाए।” इसके बाद कृति, करीना और तब्बू रेड कलर की फ्लाइट अटेंडेंट की ड्रेस में बैग लिए चलती हुई नजर आईं।

कब रिलीज हो रही द क्रू?

पहले ‘द क्रू’ 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आएगी। फिल्म में कपिल शर्मा की भी स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी।

Continue Reading

मनोरंजन

कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच

Published

on

Loading

मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसका निर्देशन भी वही कर रही हैं। इसके पहले ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सबसे विवादित लीडर बताया गया है। कंगना ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया। नए ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है। साथ ही इंदिरा गांधी की अनाउंसमेंट, “इंदिरा ही भारत है” को भी दिखाया गया है।

कंगना रनौत ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। यह कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं, जिससे यह यात्रा कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है।”

कंगना ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का अनुभव करने का सही समय है।” बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Continue Reading

Trending