Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिहार

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सिमरिया कल्पवास मेला की सुविधाओं का लिया जायजा

Published

on

Loading

पटना। बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया में राजकीय कल्पवास मेले में प्रशासन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बोट से भ्रमण कर गंगा नदी के बढ़े जलस्तर एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मेला क्षेत्र में गंगा नदी का पानी आने और रास्ते में कीचड़ होने से लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए दो दिनों के अंदर पानी की निकासी की व्यवस्था करने और रास्ते को ठीक करने के निर्देश दिये।

मेला परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि सिमरिया मिथिला वासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि कल्पवास मेला में गंगा का पानी घुसने की सूचना मिलने पर वे जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम के साथ सिमरिया आए हैं, ताकि कल्पवासियों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जा सके और कल्पवास मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके। जल संसाधन मंत्री ने गुप्ता-लखमिनिया बांध का स्थल निरीक्षण किया।

संजय कुमार झा ने कहा कि एनटीपीसी से लेकर खोरमपुर ढाला तक करीब 10 किलोमीटर लंबाई में गुप्ता-लखमिनिया बांध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा तथा इसे रिंग बांध के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इससे मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों की लाखो की आबादी को बाढ़ से स्थाई सुरक्षा मिलेगी। मंत्री ने गुप्ता-लखमिनिया बांध को बेगूसराय की सुरक्षा के लिए रिंग बांध बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। बाइट : संजय कुमार झा , मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क तथा जलसंसाधन, बिहार सरकार

Continue Reading

प्रादेशिक

बिहार में आवास विहीन और कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को मिलेगा घर, 10 से 31 जनवरी तक होगा सर्वेक्षण

Published

on

Loading

पटना। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास विहीन अथवा कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों की पहचान की जाएगी और घर दिया जाएगा. इसके लिए 10 से 31 जनवरी तक सर्वेक्षण का काम चलेगा.

8053 पंचायतों में सर्वेक्षण: सरकार के मुताबिक 8053 पंचायत में आवास एप के माध्यम से सर्वेक्षण का काम होगा. बिहार सरकार की तरफ से लंबे समय से आवास बिन परिवारों की नई सूची बनाने की मांग केंद्र सरकार से की जा रही थी. केंद्र की अनुमति मिलने के बाद नई सूची इस वित्तीय वर्ष में तैयार हो जाएगी

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि पूर्व में बनी सूची के आधार पर इस योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा था। हालांकि, कई ऐसे परिवार हैं जो योग्य होने के बावजूद प्रतीक्षा सूची में शामिल नहीं हो सके।

मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 2018-19 में पिछली बार सर्वेक्षण किया गया था। तब से कई नए परिवार योजना के दायरे से बाहर रह गए। इस बार सर्वेक्षण के जरिए इन परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर मिलेगा।’

Continue Reading

Trending