Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा में (एमएसपी ) पर फसल खरीद रहे है – सीएम नायब सिंह सैनी

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलें खरीदकर किसानों का समर्थन करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। सीएम सैनी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में लगातार एमएसपी बढ़ाया है, जिससे किसानों को वित्तीय सुरक्षा मिली है।

सीएम में किसानों से की अपील

हरियाणा के सीएम ने मौजूदा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और कांग्रेस के कार्यकाल में उठाए गए कदमों के तुलनात्मक विश्लेषण की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में क्या किया। यह हिसाब लगाया जाना चाहिए कि कांग्रेस के शासनकाल में अगर किसानों की फसलें खराब होती थीं तो कितना मुआवजा दिया जाता था और हमारी सरकार ने कितना पैसा दिया? दोनों में बहुत अंतर है।”

सीएम सैनी ने किसानों से खेती में कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करने की भी अपील की। ​​उन्होंने कहा, “किसानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेती में कीटनाशकों का ज्यादा इस्तेमाल न हो, क्योंकि कीटनाशकों और उर्वरकों के अत्यधिक इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। मैं सभी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि किसानों को इसके बारे में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।

आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।

Continue Reading

Trending