Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

क्या पाकिस्तान में बनेगी इमरान की सरकार, पीटीआई के वरिष्ठ नेता ने दिया बड़ा बयान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान के राष्ट्रपति को सबसे पहले पीटीआई को सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए। इसे लेकर पीटीआई के सीनियर लीडर ने बड़ा बयान दिया है। पाक चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों के अनुसार, पीटीआई के 91 उम्मीदवारों को जीत मिली है। इसके बाद पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान ने दावा किया है कि पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में पीटीआई को बहुमत मिला है इसलिए पाक के राष्ट्रपति सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को बुलाएंगे।

पाकिस्तान चुनाव के नतीजे आने के बाद गौहर अली खान ने मीडिया से बातचीत करते सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जो हुआ, हमें उसे पीछे छोड़ देना चहिए और आगे बढ़ना चाहिए। हमारी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। बस हम संविधान के अनुसार ही सरकार बनाना चाहते हैं।

पाकिस्तान चुनाव के परिणाम पूरी तरह घोषित नहीं हुए थे, उससे पहले ही नवाज शरीफ और इमरान खान दोनों ने शुक्रवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर दिया था। नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी PML-N सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। साथ ही उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों समेत अन्य पार्टियों के सामने साथ आने का प्रस्ताव रखा।

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की कुल 336 सीटें हैं, जिनमें से 266 सीटों पर वोटिंग हुई है। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 133 सीटों पर जीत जरूरी है। ऐसे में इस चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई है। हालांकि, अबतक जारी नतीजों में पीटीआई के उम्मीदवारों को 91, नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को 71, बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी को 53 और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) को 17 सीटें मिली हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं। हालांकि, अभी भी वोटों की गिनती जारी है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उनके शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो वह पश्चिम एशिया में कहर बरपा देंगे। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला करके बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था। अधिकारियों का कहना है कि अब भी लगभग 100 लोग हमास के कब्जे हैं जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी हैं। अधिकारियों का यह भी मानना ​​है कि बंधक बनाए गए लोगों में से कई की अब तक मौत हो गई होगी।

ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कहा, ‘‘ अगर बंधक वापस नहीं आए तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बिगड़ जाएगा।’’ वह अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ वार्ता की स्थिति पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ऐसा ही है। उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था। सात अक्टूबर जैसा हमला कभी नहीं होना चाहिए था..।’’

Continue Reading

Trending