Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर: ईद पर भी हुई पत्थरबाजी, लहराया आईएस का झंडा

Published

on

Loading

अनंतनाग। जहां एक तरफ पूरा देश आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोगों ने नमाज अदा की। तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

जम्मू कश्मीर में सोमवार को ईद के मौके पर भी पत्थरबाजी हुई। कश्मीर के पुलवामा, त्राल, सोपोर और अनंतनाग के जंगलातमंडी में पत्थरबाजों ने सीआरपीएफ कैंप पर पत्थर फेंके। पत्थरबाज वहां पर मूसा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। ईदगाह के पास पत्थरबाजी के दौरान दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं।

इसके बाद फोर्स ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े। इतना ही नहीं अलगाववादियों ने इस्लामिक स्टेट का झंडा भी लहराया। एक कार के बोनट पर आईएस का झंडा लगाया गया। जिसके बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं। कश्मीर में इससे पहले भी आईएस का झंडा लहराने की घटना सामने आ चुकी है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार कश्मीर का माहौल बिगड़ा हुआ है। अभी हाल ही में कश्मीर के नौहटा में नमाज के दौरान ड्यूटी कर रहे डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

इस घटना के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने रविवार को सभी सुरक्षाकर्मियों को परामर्श जारी किया था कि वे सार्वजनिक जगहों पर ईद की नमाज अदा करने से बचें। परामर्श में कहा गया है कि सुरक्षाकर्मी सुरक्षित जगहों पर ही ईद की नमाज अदा करें।

यह चेतावनी राज्य के सभी पुलिस थानों, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की सभी शाखाओं, सेना की 15वीं कोर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ कर्मियों को भेजी गई है।

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending