Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्‍मीर में बड़ी कामयाबी, सेना ने लश्‍कर के टॉप कमांडर को मार गिराया

Published

on

टॉप कमांडर, लश्‍कर, बशीर लश्करी, कश्मीर, कामयाबी

Loading

श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शनिवार सुबह सरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर बशीर लश्करी समेत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

बताया जाता है कि पिछले महीने छह पुलिसकर्मियों की हत्‍या में लश्करी का हाथ है। घाटी में आतंक का पर्याय बने बुरहान वानी और सबजार अहमद बट के खात्मे के बाद सेना की यह कामयाबी बेहद अहम मानी जा रही है।

शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने लश्करी और बाकी तीन आतंकवादियों को एक घर में घेर लिया था, लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण जवानों को ऑपरेशन में भारी मुश्किल पेश आ रही थी। हालांकि इसके बाद भी सेना लश्करी को मार गिराने में कामयाब रही। हालांकि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला समेत दो नागरिकों को भी मौत हो गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘बशीर लश्करी और तीन अन्य आतंकवादी अनंतनाग के ब्रेन्ती गांव में छिप गए थे। वहां सुरक्षा बलों ने उन्‍हें घर के बाहर घिर गया। ये आतंकवादी 16 जून को दक्षिण कश्मीर के अचाबल इलाके में एक थाना प्रभारी तथा पांच अन्य पुलिस कर्मियों को मार डालने की घटना में शामिल थे।’

आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान उनके और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 44 वर्षीय ताहिरा को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के ब्रेन्ती बटपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर सहित आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज तड़के उन्होंने इलाके को घेर कर खोज अभियान शुरू किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

SCO SUMMIT : विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे पकिस्तान, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में होंगे शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से रिश्ते खत्म हैं और तनातनी का सिलसिला जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। यहां वह SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में शामिल होंगे। 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में बैठक होगी। 2014 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान जाएगा। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे।

SCO के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में जयशंकर हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक का न्योता दिया था। पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था, ‘बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है।

Continue Reading

Trending