Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कुलदीप के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान नहीं : स्मिथ

Published

on

Loading

चेन्नई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को खेल पाना आसान नहीं है।

कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस मैच में कुलदीप ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था।

मैच से पहले शनिवार को स्मिथ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में उन्हें (कुलदीप को) खेला है। वह प्रतिभाशाली युवा गेंदबाज हैं। उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा, वह ऐसे गेंदबाज हैं जिनको आप को काफी सावधानी से खेलना होता है। उम्मीद है कि हम उनके स्पैल की शुरुआत में उन पर दबाव बना पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।

कुलदीप ने धर्मशाला में चार विकेट लिए थे। उनको खेलने के लिए मेहमान टीम ने केरल के चाइनामैन स्पिनर के.के. जियास को बुलाया ताकि वह अच्छे से अभ्यास कर सकें।

उन्होंने कहा, उन्हें श्री (श्रीधरन श्रीराम, आस्ट्रेलिया के स्पिन सलाहकार) ने हमारे लिए बुलाया है। उनकी टीम में कुलदीप हैं जो काफी हद तक कल (रविवार) का मैच खेलेंगे। हमें उन जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। चाइनामैन गेंदबाज दुनिया में ज्यादा नहीं है।

स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या इस सीरीज में ज्यादा रन बनेंगे? इस सवाल के जवाब में स्मिथ ने कहा, आखिरी बार जब हम यहां 2013 में आए थे तब काफी रन बने थे और 350 तक का स्कोर गया था। इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, हर मैदान अलग होता है। मैं आपको नहीं बता सकता कि इस बार रनों की बारिश होगी या नहीं। यह पिचों पर निर्भर करता है।

स्मिथ ने कहा कि अगर उनकी टीम को जीतना है तो शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी को बड़ा स्कोर करना होगा।

उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि शीर्ष चार में से कोई एक बल्लेबाज बड़ा स्कोर करे। हमारे पास ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।

टीम संयोजन पर स्मिथ ने कहा, हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो स्पिन डालते हैं। हमारे पास कुछ अलग विकल्प भी हैं, लेकिन हम हालात को देखकर टीम चयन करेंगे।

Continue Reading

खेल-कूद

6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले रोहित शर्मा की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्ला टाइगर्स को बुरी तरह हराया। आइए जानते हैं फैंस इस सीरीज के मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

टी-20 फॉर्मेट में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी। टी-20 फॉर्मेट के तीन मैच ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

Continue Reading

Trending