Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कोसी के किसानों का सच जानने को सर्वेक्षण शुरू

Published

on

Loading

कालिकापुर-सुपौल (बिहार), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| यहां मंगलवार को कोसी प्रतिष्ठान की ओर से कोसी के किसानों की असलियत जानने के लिए एक विशद सर्वेक्षण की शुरुआत की गई।

सर्वेक्षण 2 से 10 अक्टूबर तक चलेगा। सर्वेक्षण 2008 में कोसी आपदा से प्रभावित हुए और लगातार जलमग्न रहे गांवों में से नमूने के तौर पर चुने गए दो गांवों कालिकापुर और लक्ष्मीनियां में किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के मार्फत यहां के किसानों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति जानने के साथ-साथ उसकी जीविका, पशु, बदलते कृषि के तौर-तरीके, स्वास्थ्य व शिक्षा, बाढ़-विनाश, जनता को उपलब्ध सरकारी सेवाओं की पड़ताल से लेकर कला-संस्कृति तक फैला हुआ है।

सर्वेक्षण की शुरुआत करते हुए कोसी प्रतिष्ठान के चेयरमैन एवं ट्रस्टी गौरीनाथ ने बताया कि इस सर्वेक्षण के आंकड़ों के अध्ययन-विश्लेषण के बाद विशेषज्ञों की एक टीम नवंबर में यहां आएगी और दो दिवसीय एक कार्यशाला सह अध्ययन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह ‘कोसी के किसानों’ पर केंद्रित रहेगा।

उन्होंने कहा, सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का 15 से 25 अक्टूबर के बीच दिल्ली में विश्लेषण कर छह भागों में अध्ययन किया जाएगा। कृषक समाज : जीवन का सच, कृषि पैदावार (जमीन, उर्वरक, गाछ-बांस, पशुपालन सहित), शिक्षा और स्वास्थ्य, बाढ़ और विनाश, सरकारी सुविधाएं और जनता तक उसकी पहुंच, लोककला, संस्कृति और हस्तकलाएं के रूप में इसके सत्र होंगे।

गौरीनाथ ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 50 विद्वान लेखक, पत्रकार, समाजशास्त्री, जल-वैज्ञानिक और लोक कलाकार शामिल होंगे, जिनमें दिनेश कुमार मिश्र, अरविंद मोहन, डी.एन. ठाकुर, विकास कुमार झा, रणजीव, तारानंद वियोगी, रामदेव सिंह, डॉ. नवीन कुमार दास, अनुरंजन झा, सुनील चतुर्वेदी, केदार कानन आदि प्रमुख हैं।

ट्रस्टी के मुताबिक, मुख्य कार्यक्रम 17 और 18 नवंबर को कोसी प्रतिष्ठान परिसर कालिकापुर में हजारों ग्रामीणों के बीच आयोजित होगा। दिसंबर में समग्र अध्ययन रिपोर्ट और आलेख पुस्तक रूप में जारी किया जाएगा। इस अध्ययन की विशेषता यह है कि जिस समाज का अध्ययन किया जा रहा है। उनके बीच रहकर, उनको सुनाकर, उनसे संवाद कर के हो रहा है।

गौरीनाथ ने कहा, यूं कहें कि जनता की सहभागिता से उनकी आंखों के सामने यह अध्ययन पूरा होगा। इसके साथ-साथ हस्तकलाओं की कार्यशाला और संध्या में पमरिया नाच और आदिवासी लोकनृत्य का भी आयोजन रखा गया है।

शुरू हुए सर्वेक्षण में जिन लोगों ने वॉलंटरी सहयोग दिया, वे हैं- अभिषेक मिश्र, अनुपम सिन्हा, चंदन कुमार झा, विनय झा, जहांगीर आलम, संजय कुमार पासवान, रौशन कुमार झा, अजित कुमार मिश्र, छोटी कुमार सिंह, अवधनारायण सिंह, संजय झा व अन्य।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending