Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ट्रक संचालकों ने आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया

Published

on

Loading

चंडीगढ़। सरकार द्वारा टोल प्रणाली को समाप्त करने की मांग पूरी नहीं किए जाने पर पंजाब और हरियाणा के ट्रक संचालकों ने यहां रविवार को सोमवार से अपना आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया।

ट्रक संचालक अमरीक सिंह ने कहा, “कई वस्तुओं की किल्लत होने लगी है और हड़ताल का आने वाले समय में जन-जीवन पर और अधिक असर होगा। अभी तक सरकार ने हमारी मांग स्वीकार करने का कोई संकेत नहीं दिया है। हम सोमवार से अपना आंदोलन तेज करेंगे।”
हड़ताल की घोषणा अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने की है, जो 87 लाख ट्रकों और 20 बसों तथा टेंपुओं का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है। हड़ताल रविवार को चौथे दिन भी जारी है। हड़ताल के कारण फलों, सब्जियों तथा अन्य उत्पादों की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है।

हिसार में एक थोक सब्जी विक्रेता हरीश ने कहा, “गत चार दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 50 फीसदी बढ़ी है। नासिक और अन्य स्थानों से प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है।” चण्डीगढ़, पड़ोसी राज्यों, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के संचालकों ने रविवार को चेतावनी दी है कि समझौता नहीं होने की स्थिति में वे सोमवार को हिमाचल प्रदेश से सेब की आपूर्ति रोक देंगे।

सेब टूटने का मुख्य समय हालांकि बीत चुका है, लेकिन किन्नौर तथा अन्य ऊपरी इलाकों के सेब अभी भी चण्डीगढ़, दिल्ली और दूसरे स्थानों पर भेजे जा रहे हैं। हड़ताल से हालांकि दूध, सब्जी और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को बाहर रखा गया है। एआईएमटीसी टोल वसूली की व्यवस्था खत्म किए जाने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि टोल-नाके भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और जबरन वसूली का अड्डा हैं। टोल व्यवस्था से यातायात अवरुद्ध होता है और उससे समय और ईंधन की बर्बादी होती है। संघ नेताओं का यह भी कहना है कि वसूली की रकम सरकार को कम, नेताओं की जेब में ज्यादा जाती है।

सरकार ने हालांकि टोल वसूली खत्म करने से इनकार किया है। संघ करों की एकमुश्त अदायगी और स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) व्यवस्था को सरल बनाए जाने की भी मांग कर रहा है।

नेशनल

सपा सांसद इकरा हसन ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, बोलीं- ये नाकाबिले बर्दाश्त

Published

on

Loading

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने यति नरसिंहानंद के बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सपा सांसद इकरा हसन ने कहा- “यति नरसिंहानंद जैसे ढोंगी, पाखंडी लोगों ने एक बार फिर अपनी गंदी जुबान से नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है। जो हम सबके लिए नाकाबिले बर्दाश्त है। प्यारे नबी जो पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे, उनकी शान में यह अपनी गंदी जुबान से अपमान कर रहा है। जो हर अमन पसंद हिन्दुस्तानी चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, सब के लिए नाकाबिले बर्दाश्त है।

दरअसल, यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद से बवाल बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद के अलावा मेरठ, बुलंदशहर समेत कई अन्य शहरों में भी प्रदर्शन और विरोध होता रहा। कई जगहों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इस मसले को लेकर राजनीतिक टीका-टिप्पणी और बयानबाजी भी जारी है।

बता दें कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हालिया विवादित बयान ने तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा में बड़ी संख्‍या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान के बाद शुक्रवार रात से लोग डासना देवी मंदिर के बाहर इकट्ठा होने लगे थे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी। मंदिर के एंट्री गेट पर बैरिकेड लगाए गए हैं। मंदिर के बाहर गाजियाबाद पुलिस की 4-5 पीसीआर वैन खड़ी हैं।

Continue Reading

Trending