Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाक ने फिर दी धमकी, कहा- दाऊद के खिलाफ ऑपरेशन हुआ तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

Published

on

Loading

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज ने मंगलवार को कहा कि किसी ने पाकिस्तान के अंदर अगर ऑपरेशन चलाने की सोची तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। अजीज का बयान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के उस बयान के बाद सामने आया कि भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ गुप्त अभियान की योजना बना सकता है। अजीज ने पुराना राग अलापते हुए यह भी कहा कि एजेंडे में कश्मीर मुद्दा शामिल होने पर ही उनका देश भारत के साथ वार्ता करेगा। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रपट के अनुसार, अजीज ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता आयोजित करने के इस्लामाबाद के रुख को पूरी दुनिया ने समर्थन दिया है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के हवाले से मीडिया में एक रिपोर्ट आई थी कि नई दिल्ली 1993 के मुंबई बम विस्फोट के मास्टरमाइंड दाऊद के खिलाफ गुप्त अभियान पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि दाऊद इस समय पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है। राठौर से पूछा गया था कि क्या भारत मणिपुर में की गई प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई की तरह ही दाऊद के खिलाफ भी कुछ करेगा? इस पर राठौर ने जवाब दिया था, “हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हम ऐसा करने से पहले इस पर चर्चा नहीं करेंगे।” हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ने पर राठौर ने ट्वीट किया कि उनके बयानों को गलत तरीके से कथित तौर पर दाऊद के संबंध में इस तरह जोड़ दिया गया।

इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में भारत के खिलाफ आग उगली और डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के भारत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। अजीज ने कहा कि अगर दाऊद और हाफिज सईद को पकड़ने के लिए भारत पाकिस्तान में कोई ऑपरेशन चलाता है तो उसे जवाब दिया जाएगा।

अजीज ने यहा भी कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख और भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडर के बीच बुधवार को नई दिल्ली में एक बैठक होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करना है। अजीज ने स्पष्ट किया कि बैठक में 2003 के संघर्षविराम समझौते के क्रियान्वयन के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। उन्होंने खेद जताया कि पहले दिन से ही भारत सरकार की नीति पाकिस्तान-विरोधी है। उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में, देश में भारतीय दखलंदाजी से संबंधित एक दस्तावेज पेश करेगा।

नेशनल

PM इंटर्नशिप योजना लॉन्च, कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन? मिलेंगे हर माह 5000 रुपए

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत सरकार की इंटर्नशिप स्कीम, पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 लांच कर दी गई है। पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। योजना के अनुसार, जो युवा पीएम इंटर्नशिप स्कीम सेलेक्शन प्रॉसेस के जरिए चुने जाएंगे, उन्हें हर महीने 5 हजार रुपये और साल में 6000 रुपये मिलेंगे। पहले दिन 3 अक्टूबर को ही पोर्टल पर इंटर्नशिप के लिए विभिन्न कंपनियों की ओर से कुल 1077 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल और फाॅर्म से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस योजना के तहत युवाओं को मौजूदा कारोबारी माहौल से रूबरू कराकर उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाया जाएगा, जिससे की युवाओं को आसानी से नौकरियां मिल सकें। इंटर्नशिप के पहले बैच के लिए एप्लीकेशन विंडो 25 अक्टूबर तक ओपन रहेगी।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पीएम इंटर्नशिप पायलट परियोजना का पहला चरण दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है. उसके बाद इसे पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण का नियम इस योजना में भी लागू होगा। परियोजना के संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला ऑटोनोमस बॉडी बीआईएसएजी-एन (भास्कराचार्य नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेश एप्लिकेशंस एंड जियो इंफॉर्मेटिक्स) के साथ भागीदारी की गई है।

युवाओं के खाते में 4,500 रुपये डालेगी सरकार

पीएम इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से भागीदार कंपनियां इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर सकती हैं। पायलट परियोजना के लिए टॉप कंपनियों की पहचान पिछले तीन साल में उनके सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) व्यय के औसत के आधार पर की गई है। कोई भी दूसरी कंपनी, बैंक या वित्तीय संस्थान मंत्रालय की मंजूरी से इस योजना में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षुओं को हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस कुल राशि में से 4,500 रुपये सरकार सीधे चयनित उम्मीदवार के बैंक खाते में डालेगी, जबकि 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर कोष से भुगतान करेगी। योजना के तहत प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से जुड़ा खर्च कंपनी अपने सीएसआर कोष से उठाएगी।

पीएम इंटर्नशिप के लिए पात्रता

पूर्णकालिक नौकरी और पढ़ाई नहीं कर रहे 21 साल से 24 साल के युवा इसके लिए पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की है, आईटीआई का सर्टिफिकेट है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा जैसी डिग्री के साथ स्नातक हैं, वे सभी इसके लिए पात्र होंगे.
इसमें कुछ ऐसे मानदंड भी हैं, जिन्हें पूरा करने वाले योजना में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इसमें जिन उम्मीदवारों के परिवार में किसी सदस्य की सालाना आय 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक थी, उन्हें योजना शामिल नहीं किया जाएगा.

पीएम इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें अप्लाई

पात्र उम्मीदवार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहां उनके विवरण का इस्तेमाल ‘बायोडाटा’ तैयार करने के लिए किया जाएगा.
उम्मीदवार अपने पसंदीदा क्षेत्रों, भूमिकाओं और स्थानों के आधार पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मामले में कोई शिकायत आने पर संबंधित कंपनी का नोडल अधिकारी इसका निपटान करेगा। जबकि कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय योजना पर नजर रखेगा.
पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर किया जाएगा.
इंटर्नशिप 2दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी.
इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा.
इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी.
कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं.

 

Continue Reading

Trending