Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मनपसंद खबरें चाहिए? ‘एडिटर जी’ एप है ना!

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)| अगर आपको सिर्फ अपनी पसंद व जरूरत की ही खबरों की तलाश है, तो ‘एडिटर जी’ को क्लिक करते ही आपकी तलाश खत्म हो सकती है। वीडियो न्यूज एप ‘एडिटर जी’ चंद मिनटों में आपको देश-दुनिया के हाल से रूबरू करवाता है, जहां आप अपनी पसंद और जरूरतों के हिसाब से खबरों का चयन कर सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार विक्रम चंद्रा ने हाल ही में इस वीडियो न्यूज एप को लांच किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से चालित है।

चंद्रा ने आईएएनएस को बताया कि एआई की शक्ति से चालित यह अपनी तरह का दुनिया का एकलौता वीडियो न्यूज एप है, जिसकी खासियत है कि मोबाइल पर एक क्लिक करते ही यूजर की पसंद व जरूरत की खबरें आ जाती हैं। मतलब, एप में खबरों का चयन करने का विकल्प है। इसकी मदद से यूजर उन खबरों से किनारा कर सकते हैं जो उनको पसंद नहीं है।

चंद्रा ने कहा कि समाचार न्यूज चैनल एनडीटीवी को अलविदा कहने के बाद उन्होंने करीब 18 महीनों के चिंतन-मंथन व प्रयत्न के बाद इस अनूठे एप को लांच किया है, जिसमें लोगों को टेलीविजन न्यूज चैनल की तरह खबरों का जायका अवश्य मिलता है, लेकिन एकसुरा व उबाऊ बहस सुनने को मजबूर नहीं होना पड़ता है।

‘एडिटर जी’ विक्रम चंद्रा के अपने दिमाग की उपज है और इस एप का नाम टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘कंप्यूटर जी’ जैसा लगता है।

चंद्रा ने कहा कि ‘एडिटर जी’ न्यूज और व्यूज के बीच फर्क को दर्शाता है। उन्होंने कहा, आज न्यूज और व्यूज के बीच फर्क नहीं रह गया है। यह चिंता की बात है और पत्रकारिता जगत में कुछ लोगों ने इसको लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। हमारा न्यूज एप इस चिंता को दूर करता है, क्योंकि इस पर न्यूज और व्यूज के बीच स्पष्ट फर्क किया गया है।

उन्होंने कहा, कोई अपनी राय भी इस एप पर जाहिर कर सकता है। इसके लिए सिर्फ रिकॉर्ड बटन को प्रेस करना होता है, जिसके बाद राय देने वाले का चेहरा प्रकट होता है।

चंद्रा ने कहा, हालांकि खबर या वीडियो का स्रोत अभी सिर्फ प्रामाणिक मीडिया संस्थान ही होंगे। बहरहाल, किसी व्यक्तिगत स्रोत से अभी वीडियो नहीं लिया जा रहा है। अभी हमारी टीम 100 वीडियो के साथ अपने संसाधनों से खबरें दे रही है। इसके अलावा प्रामाणिक मीडिया संस्थानों से प्राप्त वीडियो व कंटेंट लिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, खबरों की प्रामाणिकता जांचने के लिए एडिटर जी की टीम सतत प्रयत्नशील है, ताकि फेक न्यूज इस मंच से प्रसारित न हो।

एडिटर जी पर महज 15 सेकंड के वीडियो के साथ घटनाओं का जिक्र किया जाता है। इस तरह कुछ ही मिनटों में देश-दुनिया के ताजा हालात की जानकारी मिल जाती है। इसे लोग चलते-चलते भी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इस एप पर फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी में खबरें उपलब्ध हैं, लेकिन आगे अन्य कई भाषाओं में भी खबरें दी जाएंगी।

चंद्रा ने कहा कि उनके इस प्रयास में हिंदुस्तान टाइम्स का उनको सहयोग मिल रहा है और आगे अन्य मीडिया संस्थानों से भी उन्हें सहयोग की अपेक्षा होगी।

बतौर टीवी पत्रकार, विक्रम चंद्रा ने 27 साल पत्रकारिता की है। इसके अलावा डिजिटल मीडिया में भी उन्हें 17 साल का अनुभव है। उन्होंने बताया कि विगत दो साल से वह मीडिया में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की उपादेयता पर काम कर रहे हैं।

बकौल चंद्रा, एडिटर जी में समाचार प्रसारण का कार्य ‘आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस अल्गोरिद्म’ के जरिए होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा न्यूज एप दुनिया में दूसरा नहीं है? उन्होंने कहा, हमारी खोज में अब तक ऐसा कोई दूसरा एप देखने को नहीं मिला है। चीन में वीडियो न्यूज एप जरूर बनाए गए हैं, मगर एडिटर जी उनसे अलग है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending