Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यमन : बम हमले में हौती नेता सहित 8 की मौत

Published

on

Loading

साना| यमन की राजधानी साना में एक शिया हौती नेता के आवास के पास हुए कार बम हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, एक सुरक्षा अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राजधानी साना में अल-जेफर क्वोर्टर पर हौती नेता अब्दुल करीम अल-कुहलानी के आवास के पास रखे कार बम में तब विस्फोट किया गया, जब कुहलानी का काफिला बाहर आ रहा था। हमले में कुहलानी और उनके सात अंगरक्षकों की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में कई लोग घायल भी हुए।आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

जून महीने के बाद से आईएस का शिया हौती गुट पर यह पांचवा हमला है। वर्ष 2011 में राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को पद से हटाए जाने के बाद से यमन में सुरक्षा के हालात काफी बदतर हो चुके हैं।

प्रादेशिक

पश्चिम बंगाल की कोयला खदान में भीषण धमाका, सात मजदूरों की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की कोयला खदान में ब्लास्ट से कम से कम सात श्रमिकों की मौत हो गई। धमाके में कई मजदूर घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां काम रहे श्रमिकों ने बताया कि सोमवार सुबह खदान से कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया लेकिन अंदर मजदूर भी काम कर रहे थे, इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। इसी लापरवाही की भेंट 7 मजदूर चढ़ गए।

घटना खोराशोल ब्लॉक के लोकपुर थाना के अंतर्गत वादुलिया गांव की है। धमाका वडुल्या में गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी में हुआ है। स्थानीय बांग्ला मीडिया के मुताबिक, सोमवार को कोयला क्रशिंग के दौरान हुए जोरदार धमाका हुआ था। घटना के समय मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए और दूर जाकर गिरे। आसपास खड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

कई मजदूर और अधिकारी अपनी जान बचाकर भागे। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायक पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

Continue Reading

Trending