Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

समूचे यूरोप तक पहुंची बार्सिलोना हमलावर की खोज

Published

on

Loading

मैड्रिड, 21 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन के बार्सिलोना में आतंकवादी हमला करने वाले हमलावर की तलाश पूरे यूरोप में की जा रही है। स्पेन के एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस उस हमलावर की खोज कर रही है जिसने पिछले सप्ताह गुरुवार को बार्सिलोना के लास रैम्बलास में ट्रक से कुचलकर 13 व्यक्तियों की हत्या की थी। इसमें 130 लोग घायल भी हुए थे।

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि मोरक्को का 22 वर्षीय नागरिक यूनेस अबूयाकूब वह चालक था, जिसने गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया।

कैटालान के आंतरिक मंत्री जोआकिम फोर्न ने एक रेडियो स्टेशन को दिए बयान में कहा कि अधिकारी पूरे यूरोप में पुलिस से समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अबूयाकूब के क्षेत्र से बाहर जाने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

जोआकिम ने कहा, इस हमलावर की तलाश न केवल बार्सिलोना में, बल्कि यूरोपीय देशों में भी हो रही है। यूरोपीय पुलिस इस क्रम में प्रयास कर रही है।

‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद पुलिस ने 800 चेकप्वाइंट की स्थापना की है और अपने आतंकवादी रोधी अभियानों में काम करने वाले अधिकारियों की संख्या तीन गुना कर दी है। लेकिन, हमलावर अब भी फरार है।

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुक जोसेप लुइस ट्रापेरो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अबूयाकूब के भागकर फ्रांस पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

एक नए सीसीटीवी फुटेज में उसे पैदल घटनास्थल से भागते देखा जा रहा है। स्पेन के ‘ईएल पेस’ समाचार पत्र में प्रकाशित तीन तस्वीरों मे हमलावर को ला बोकेरिया बाजार में चलते देखा जा रहा है। उसने इन फोटो में सनग्लास पहने हुए हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इस संभावना की भी जांच हो रही है कि 90 मिनट के बाद हमलावर ने एक स्पेनिश नागरिक की हत्या की और उसकी कार लेकर फरार हो गया हो।

कैटालान पुलिस के प्रमुख जोसेप लुइस ट्रापेरो ने कहा कि दोनों हमलों में संलिप्त 12 संदिग्धों में से केवल अबूयाकूब ही अब तक फरार है। इनमें से पांच संदिग्धों को पुलिस ने दूसरे हमले के दौरान मार गिराया था।

इसके अलावा, चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बाकी बचे तीन आतंकवादियों में से दो की अल्कानार में एक फैक्ट्री में हुए बम धमाके में मारे जाने की संभावना है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार को हमला कर उनकी हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया. यमन के हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. अधिकारियों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के पांच स्थानों पर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सैन्य विमानों और युद्धपोतों के जरिए बमबारी की गई.

हूती मीडिया में जारी खबरों में बताया गया कि प्रमुख बंदरगाह शहर होदेदा के हवाई अड्डे तथा हूती नियंत्रण वाले सैन्य अड्डे कथीब पर सात हमले किए गए. इसमें बताया गया कि यमन की राजधानी सना के सेयाना क्षेत्र में चार तथा धमार प्रांत में दो हमले किए गए.

इससे पहले भी अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने यमन में एक दर्जन से अधिक हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किया गया था. यह ईरान से जुड़े समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का नया दौर है. बता दें कि हूती विद्रोही क्षेत्र में जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं. अमेरिका ने हूती के खिलाफ लगभग रोज हमले किए हैं.

Continue Reading

Trending