Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जादवपुर विश्वविद्यालय के दाखिला आवेदन में तीसरा लिंग शामिल

Published

on

कोलकाता,दृष्टिकोण,जादवपुर-विश्वविद्यालय,पी-के-घोष,स्त्रीलिंग,पुलिंग,विपरीतलिंगी,अधिकार

Loading

कोलकाता | शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी दृष्टिकोण अपनाते हुए जादवपुर विश्वविद्यालय ने अपने इस साल दाखिले से संबंधित आवेदन पत्र में लिंग विकल्प में तीसरे लिंग को शामिल कर लिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी.के. घोष ने बताया, “हमने इस साल के आवेदन पत्र में तीसरे लिंग के लोगों के लिए अलग से एक कॉलम बनाया है।”

उहोंने बताया कि आवेदन पत्र में स्त्रीलिंग और पुलिंग के अलावा विपरीतलिंगी का भी विकल्प है। पिछले साल एक महत्पूर्ण फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने विपरीतलिंगियों को तीसरे लिंग के तौर पर मान्यता दी थी। फैसले में न्यायालय ने सरकार को शिक्षा और नौकरियों में इस तीसरे लिंग को भी पिछड़े वर्ग के तहत आरक्षण देने तथा उन्हें स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि संविधान में तीसरे लिंग को सभी अधिकार दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कांड में डीएनए मैच न होने पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, भाजपा को बताया मुस्लिम विरोधी

Published

on

Loading

अयोध्या। अयोध्या में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कांड में आरोपी बनाए गए मोईद खान का डीएनए मैच न होने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा मुसलमान होने के कारण मोईद खान को बदनाम करना चाहती थी इसलिए इस मामले को उठाया गया। भाजपा सरकार मुस्लिम विरोधी है। दलित विरोधी है। संविधान और गरीब विरोधी है। हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले भी शक था इसलिए उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग की थी। अब सच सामने आ गया है।

बता दें कि दुष्कर्म कांड को लेकर कराई गई डीएनए जांच में सपा नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किसी एक आरोपी के साथ रिपोर्ट मैच हो जाने से अपराध की पुष्टि होती है। मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार यदि एक आरोपी 70 वर्ष का है और दूसरा 25 वर्ष का तो युवा आरोपी से डीएनए मैच होने की संभावना अधिक होती है।

Continue Reading

Trending