Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दहाई अंकों में हो विकास दर का लक्ष्य : जेटली

Published

on

Loading

वाशिंगटन| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां कहा कि भारत को जनसांख्यिकी बदलाव का लाभ उठाने के लिए विकास दर का लक्ष्य दहाई अंकों में तय करने की जरूरत है। एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, “देश में एक बड़ा जनसांख्यिकी बदलाव होने वाला है। 15-59 साल की कामकाजी आबादी का अनुपात 2001 के 58 फीसदी से बढ़कर 2021 तक 64 फीसदी होने वाला है और कामकाजी आबादी में 2011-2016 के बीच 6.35 करोड़ नए लोग शामिल होंगे।”

यहां एक थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा आयोजित सम्मेलन में बुधवार को उन्होंने कहा, “भारत को कम से कम दहाई अंकों वाली नई सामान्य विकास दर का लक्ष्य बनाना होगा। पांच फीसदी, छह फीसदी या सात फीसदी विकास दर से भारत इस चुनौती का सामना नहीं कर सकता।”

उन्होंने कहा, “आने वाले वर्षो में भारत के पास 9-10 फीसदी सामान्य विकास दर हासिल करने की क्षमता है।”

मंत्री अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक की बसंत बैठक में शामिल होने के लिए वाशिंगटन में हैं।

आईएमएफ की मंगलवार को जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य के मुताबिक, 1999 के बाद पहली बार भारत की विकास दर इस साल चीन से अधिक होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल में देश की विकास दर 7.5 फीसदी रहेगी, जो 2014 में 7.2 फीसदी थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल की सेना ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार को इजरायली सेना ने घोषणा की कि उसने गाजा में तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों में हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया। इजरायली सेना के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाते हुए इस हमले को अंजाम दिया गया, जिसमें मुश्ताहा के साथ-साथ कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह भी मारे गए।

इजरायल ने लेबनान पर भी लगातार बमबारी जारी रखी है। ताजा हवाई हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए। समाचार एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार सुबह बेरूत के बाचौरा इलाके में संसद के पास एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया। यह इजरायल का लेबनान की सरकार के मुख्यालय के सबसे करीब किया गया हमला है।

इजरायली सेना ने यह हमला ईरान की तरफ से मिलाइलें दागने के बाद किया था। इजरायली सेना की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 51 लोग मारे गए थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास द्वारा बीते साल सात अक्टूबर को किए गए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने गाजा में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं।

Continue Reading

Trending