मुख्य समाचार
अनाधिकारिक टेस्ट : आस्ट्रेलिया-ए 346 पर सिमटी, इंडिया-ए के 3 विकेट पर 223 रन
बेंगलुरु, 9 सितंबर (आईएएनएस) कप्तान मिशेल मार्श (नाबाद 113) के शानदार शतक के सहारे आस्ट्रेलिया-ए ने यहां इंडिया-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 346 रन का स्कोर बना लिया। इंडिया-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर तीन विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 123 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय कप्तान श्रेयस अय्यर 56 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 30 और शुभमन गिल 10 गेंदों की पारी में एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे।
रविकुमार सामर्थ ने 126 गेंदों की पारी में आठ चौकों की बदौलत 83 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 165 गेंदों की पारी में 10 चौकों के सहारे 86 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 47.5 ओवर में 174 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की।
सामर्थ एश्टन एगर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ईश्वरन टीम के 176 के स्कोर पर रन आउट हुए। वहीं अंकित बावने ने 67 गेंदों की पारी में 13 रन बनाए। उन्हें मिशेल स्वप्सन ने आउट किया।
इससे पहले आस्ट्रेलिया-ए ने अपने कल (शनिवार) के स्कोर छह विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 109 ओवर में 346 रन पर सिमट गई।
मार्श ने 204 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। माइकल नेसर ने 114 गेंदों की पारी में छह चौकों की बदौलत 44, क्रिस ट्रिमैन ने 16, मिशेल स्वेप्सन ने चार और ब्रेंडन डगेट ने आठ रन का योगदान दिया।
इंडिया-ए की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 91 रन पर पांच विकेट, शाहबाज नदीम ने 90 रन पर तीन विकेट, कृष्णप्पा गौतम ने 60 रन पर एक विकेट और रजनीश गुरबानी ने 57 रन पर एक विकेट हासिल किए।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
-
नेशनल3 days ago
UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल