अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी सीनेटर पर कीचड़ उछालने का ट्रंप पर आरोप
वाशिंगटन, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महिला सीनेटर कर्स्टन गिलीब्रांड के खिलाफ कीचड़ उछालने की कोशिश करने का आरोप लगा है।
गौरतलब है कि कई महिलाओं द्वारा ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद गिलीब्रांड ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी।
ट्रंप ने दावा किया कि कस्टर्न गिलिब्रांड चंदा मांगने के लिए उनके पास गिड़गिड़ाती हुई आई थीं और वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
बीबीसी के मुताबिक, सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने कहा है कि ट्रंप उनकी साथी डेमोक्रेट सीनेटर को डराने-धमकाने और उन पर कीचड़ उछालने (स्लट-शेम) की कोशिश कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणी को सेक्सिस्ट मानने से इनकार कर दिया है और कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी राजनीतिक भ्रष्टाचार के संदर्भ में की थी।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने मंगलवार को कहा, यह किसी भी रूप में सेक्सिस्ट नहीं है। यह हमारी एक प्रणाली के बारे में थी, जो टूट गया है।
सैंडर्स ने कहा कि यह टिप्पणी उसी भावना के साथ की गई थी, जिसे राष्ट्रपति पूरी राजनीतिक प्रणाली के भ्रष्टाचार को उजागर करने से पहले कई बार अभिव्यक्त कर चुके हैं।
कांग्रेस में डेनमोक्रेटिक पार्टी की कई महिलाओं ने रिपबिल्क पार्टी के राष्ट्रपति पर लगे आरोपों की जांच कराने की मांग की है।
आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मलेन में अपनी बात फिर दोहराई कि ट्रंप ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
राष्ट्रपति ने इन आरोपों को मनगढं़त और झूठी खबर बताया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को किए ट्वीट में गिलीब्रांड पर डेमोक्रेटिक सीनेट नेता चक शूमर की चाटुकारिता करने का आरोप लगाया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोस्ट किया था, लाइटवेट सीनेटर कस्टर्न गिलीब्रांड चक शुमर की चाटुकार हैं और वह शख्स हैं, जो मेरे कार्यालय आकर अभियान में योगदान देने के लिए भीख मांगती थी(पैसों के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं)।
ट्रंप ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि अभियान में योगदान देने के लिए ‘कुछ भी कर सकने’ से उनका क्या मतलब है।
अन्तर्राष्ट्रीय
पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 40 घर नष्ट
पूर्वी युगांडा। पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकोंकी संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी