Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आरएफवाईएस फुटबाल टूर्नामेंट में जाकिर हुसैन कॉलेज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| जाकिर हुसैन कॉलेज ने मंगलवार को यहां जारी रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के एक एकतरफा मुकाबले में हिंदू कॉलेज को 7-0 से हरा दिया। जाकिर हुसैन कॉलेज की ओर से दिशांत नेगी ने चार गोल किए। नेगी ने कॉलेज ब्वाएज वर्ग के इस मुकाबले में दूसरे हाफ में हैट्रिक सहित चार गोल किए। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। 19वें मिनट में जाकिर हुसैन कॉलेज को बढ़त लेने का मौका मिला था लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया।

दूसरे हाफ में मैच के 60वें मिनट में हिंदू कॉलेज को भी बढ़त हासिल करने का एक शानदार मौका मिला लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली। हिंदु कॉलेज की इस नाकामी के बाद प्रद्युम्न यादव ने जाकिर हुसैन कॉलेज को पहली सफलता दिलाई और इसके बाद मानो गोलों की झड़ी सी लग गई।

दिशांत ने 62वें, 76वें, 78वें और 86वें मिनट में चार गोल किए। दिशांत के अलावा विजेता टीम के लिए उमा शंकर ने 70वें और मुज्तबा खान ने 90वें मिनट में गोल किए।

एक अन्य मुकाबले में पीजीडीएवी कॉलेज ने पिछड़ रहे होने के बावजूद जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को 4-1 से हराया। मैच का पहला गोल जामिया के मोहम्मद नबील हाजिक ने 22वें मिनट में किया लेकिन डीएवी की ओर से अमन सिंह भाटी ने बराबरी का गोल कर हिसाब बराबर कर दिया।

इसके बाद रोशन सिंह चौहान ने 41वें मिनट में एक और गोल कर डीएवी को 2-1 से आगे कर दिया। ब्रेक के बाद करण यादव ने दो गोल किए और मैच का परिणाम पूरी तरह डीएवी के हक में कर दिया।

एक अन्य मैच में एमिटी विश्वविद्यालय ने शारदा विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया। एमिटी के लिए हैरिस बार्कजी ने शानदार हैट्रिक लगाई।

परिणाम :

1. जाकिर हुसैन कॉलेज ने हिंदू कॉलेज को 7-0 से हराया।

2. पीजीडीएवी कॉलेज ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को 4-1 से हराया।

3.एमिटी विश्वविद्यालय ने शारदा विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया।

4. जाकिर हुसैन कॉलेज (इवनिंग) ने राम लाल आनंद कॉलेज को 1-0 से हराया।

5.किरोड़ी मल कॉलेज ने शिवाजी कॉलेज को 2-2 की बराबरी पर रोका।

6. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने आईआईटी दिल्ली को 3-1 से हराया।

7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स को 2-1 से हराया।

8. महाराजा अग्रसेन कॉलेज (वसुंधरा) ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कॉलेज को 2-2 से ड्रॉ पर रोका।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending