Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

क्रिसमस पर दमकती नजर आएंगी केट

Published

on

Loading

 सुपरमॉडल केट मॉस क्रिसमस के मौके पर पार्टियों में शामिल होने की तैयारी में अपनी त्वचा को और आकर्षक और चमकदार बनाने की योजना बना रही हैं। वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार, 40 वर्षीया केट क्रिसमस की पार्टियों की तैयारी में अपने पसंदीदा सेंट ट्रोपेज के सौंदर्य उत्पादों के इस्तेमाल से त्वचा को तरोताजा और चमकदार बनाने की तैयारी में हैं।

उन्होंने कहा, “मैं क्रिसमस पार्टियों के लिए खास तौर पर तैयारी करती हूं। क्रिसमस की पार्टियों में मैं मेटालिक और शिमर वाले मेकअप इस्तेमाल करती हूं। कभी कभी आंखों पर मेटालिक मेकअप और त्वचा के लिए सेंट ट्रोपेज सेल्फ टैन लक्स ड्राई ऑयल का प्रयोग करती हूं, जो कि पार्टियों के लिए उपयुक्त है।”

केट ने कहा, “आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए इल्युमिनेटर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।”

मनोरंजन

सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत खराब, चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

चेन्नई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों की टीम ने दी जानकारी

अस्पताल के सूत्रों ने डॉक्टरों के हवाले से पुष्टि की है कि 73 वर्षीय रजनीकांत की हालत स्थिर है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। रजनीकांत की पत्नी ने भी एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि अभी सब ठीक है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

भगवान से प्रार्थना कर रहे रजनी के फैंस

अचानक रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस काफी बेचैन हो गए। फैंस सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत सही होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

आने वाली है दो और फिल्में

बता दें कि रजनीकांत अभी दो फिल्मों में व्यस्त हैं। पहली फिल्म निर्देशक ज्ञानवेल राजा की वेट्टैयन है, जो 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। दूसरी फिल्म लोकेश कनगराज की कुली (Coolie) है। रजनीकांत अभी कुछ दिन पहले ही चेन्नई लौटे हैं।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश15 mins ago

फिर से शुरू होंगे बंद सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स

ऑफ़बीट51 mins ago

Gandhi Jayanti 2024 : भारतीय नोटों पर कैसे छपी गांधी जी की तस्वीरें किसने और कब खींची थी फोटो, जाने कुछ अनसुने किस्से

उत्तर प्रदेश1 hour ago

उल्लास-उमंग के त्योहारी माहौल में सब मिलकर करें प्रयास, ताकि न हो कोई अप्रिय घटना: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश2 hours ago

नई सड़क, सेतु या पुलिया की जरूरत हो या करानी हो पुराने की मरम्मत, जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन मिलकर तैयार करें प्रस्ताव, शासन से तुरंत मिलेगा पैसा: मुख्यमंत्री

अन्तर्राष्ट्रीय3 hours ago

ईरान का इजरायल पर बड़ा हमला, दागी 200 मिसाइलें,   बाइडेन ने दी नतीजा भुगतने की धमकी

Trending