Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बच्चों को छिपी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी ‘नन्हे सपने’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)| ग्रासो ग्लोबल ने नवीनता और आनंददायक लर्निग के जरिये शिक्षा मुहैया कराने और पूरे भारत में बच्चों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर ‘नन्हे सपने’ पत्रिका का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। शुरू में ‘नन्हे सपने’ पत्रिका में केजी कक्षा और पहली कक्षा के बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और धीरे धीरे इसमें पांचवीं तक की कक्षाओं को शामिल किया जाएगा।

ग्रासो ग्लोबल के अध्यक्ष गजेंद्र जैन ने कहा, लर्निग की शुरुआत बच्चे के जन्म से ही हो जाती है क्योंकि बच्चे में अपने माता-पिता की नकल करने की प्रवृत्ति होती है, इसलिए सही अध्ययन सामग्री बच्चे की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है।

ग्रासो ग्लोबल ने न सिर्फ मेट्रोपॉलिटन शहरों में स्कूलों पर ध्यान दिया है बल्कि उसने बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए छोटे जिलों को भी शामिल किया है।

ग्रासो ग्लोबल की टीम ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गोवा में स्कूलों के साथ भागीदारी की है और पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बनाई है।

संस्था ने एक बयान में कहा, भारत ने शिक्षा पर हमेशा से ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन शिक्षाविदों की मौजूदगी के बावजूद भारत में नवीनता का अभाव है और अन्य विकसित देशों की तुलना में यहां बेहद कम संख्या में पेटेंट कराए जाते हैं। यह कहना सही है कि भगवान के बाद शिक्षक/गुरु का स्थान होता है और इसलिए ग्रासो ग्लोबल की टीम बड़ी बादाद में शिक्षकों और प्राधानाचार्यो को परामर्श मुहैया कराया है और उनके मूल्यांकन और फीडबैक के आधार पर इस पत्रिका को तैयार किया गया है।

ग्रासो ग्लोबल के सीओओ अपूर्व कालरा ने कहा, बच्चों की सोचने और समझने की शक्ति में सुधार लाने के लिए हमने शिक्षा उद्योग के साथ भागीदारी की और नन्हे सपने को पेश किया। जहां तक महानगरों का सवाल है तो वहां बच्चे छोटे कस्बों की तुलना में कुछ अधिक विशेषाधिकार प्राप्त हैं। इसलिए, हमारा विजन जिलों में भी पहुंच बनाना है।

उन्होंने कहा, पूरे भारत में, दूर-दराज इलाकों में भी बच्चों को ज्ञान का भंडार मुहैया कराया जाना चाहिए और उन्हें इस मामले में पीछे नहीं छोड़ना चाहिए। यह पत्रिका न सिर्फ अंग्रेजी में होगी बल्कि मातृभाषा हिन्दी में भी होगी और निश्चित तौर पर गणित की अनदेखी नहीं की जा सकती। नन्हे सपने में सामान्य ज्ञान, मौजूदा मुद्दों, कहानी सुनाने, कला और शिल्प जैसे अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा।

इस पत्रिका को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद करतार सिंह तंवर ने लॉन्च किया।

Continue Reading

नेशनल

केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।

दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?

Continue Reading

Trending