बिजनेस
बिंगो ने 2 नए फिटनेस बैंड उतारे
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)| उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज की प्रमुख कंपनी बिंगो ने यहां प्रगति मैदान में आयोजित ‘गिफ्ट्स वल्र्ड एक्सपो 2017’ में नई रेंज के फिटनेस बैंड- बिंगो ‘एफ1’ और ‘एफ2’ लांच किए। यह प्रदर्शनी गुरुवार से शुरू हुई है और 24 जुलाई तक चलेगी। 15वें ‘गिफ्ट्स वल्र्ड एक्सपो’ में विश्व की 250 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं और 5,000 से ज्यादा उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।
बिंगो के नए उत्पाद ‘एफ1’ और ‘एफ2’ की कीमत क्रमश: 1,499 रुपये और 1,699 रुपये रखी गई है। ये फिटनेस बैंड कई फीचर्स से लैस हैं, जिसमें यूजर्स को अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने तथा रिकार्ड रखने की सुविधा मिलती है। साथ ही ये यूजर की संबंधी जरूरतों को भी पूरा करते हैं।
बिंगो टेक्नॉलजीज के विपणन प्रबंधक अभिनय प्रताप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘एफ1’ और ‘एफ2’ फिटनेस बैंड भारतीय जलवायु को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। साथ ही ये जल प्रतिरोधी तथा धूल प्रतिरोधी भी हैं। इसके अलावा इसमें कई उन्नत फीचर्स हैं।
उन्होंने कहा, इसमें दिए गए फिटनेस संबंधी फीचर्स का लक्ष्य उपभोक्ताओं की जीवनशैली में बदलाव करना और उन्हें स्वास्थ्यपरक जीवनशैली की तरफ प्रोत्साहित करना है।
इस फिटनेस बैंड की बैटरी क्षमता 70एमएएच है और पूरी तरह चार्ज होने पर 300 घंटों तक चल सकता है।
इस डिवाइस में कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स भी हैं।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात