Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जूनियर हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेंगे 33 खिलाड़ी

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 10 जून (आईएएनएस)| पिछले सप्ताह भारतीय खेल प्राधिकरण में हुई ट्रायल्स के बाद हॉकी इंडिया ने शनिवार को जूनियर पुरुष हॉकी टीम के लिए लगाए जाने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस शिविर में 1.1.1999 के बाद जन्मे खिलाड़ियों को ही जगह मिली है।

सातवीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2017 के 24 मई को खत्म होने के बाद एचआई ने 53 खिलाड़ियों का चयन किया था जिनका साई में पांच सप्ताह तक शिविर चला।

इसी शिविर के दौरान एचआई के हाई परफॉर्मेंस कोच डेविड जॉन के मार्गदर्शन में ट्रायल्स का आयोजन किया गया।

इस शिविर में ओडिशा, स्टीव प्लांट स्पोट्स बोर्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, गंगापुर-ओडिशा, साई, पंजाब एंड सिंध बैंक, मणिपुर, मध्य प्रदेश, सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और बिहार के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

जॉन ने एचआई द्वारा जारी बयान में कहा, इस शिविर के लिए हमारा मुख्य पैमाना खिलाड़ियों की उम्र थी। जो खिलाड़ी 1.1.1999 के बाद जन्मे हैं उन्हें ही कोर ग्रुप में जगह मिली है। यह 2020 में होने वाले जूनियर विश्व कप की कट ऑफ उम्र है।

शिविर में चयन किए गए खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर : पकंज कुमार रजक, तुनजा गुलिया, प्रशांत कुमार चौहान, एएस सेंटामिझ अरासु,

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रिंस, दिनाचंद्र सिंह, मोरिआंगथेम, मोहम्मद फराज, विवेक सागर प्रसाद, अक्षय अवस्थी, मनदीप मोर, प्रताप लाकरा, संजय।

मिडफील्डर : सनी मलिक, रबिचंद्रन सिंह मोरिआंगथेम, विशाल सिंह, राहुल, सुखजीत सिंह, यशदीप सिवाच, विशाल अंटिल, हरमनजीत सिंह, वरिंद्र सिंह, राहुल कुमार राजभर।

फॉरवर्ड : रौशन कुमार, मोहम्मद अलिशान, जय प्रकाश पटेल, शिलानंद लाकरा, अनांद कुमार बारा, मोहम्मद सैफ खान, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, शिवम आनंद, अभिषेक।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending