Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

लेनोवो ने भविष्य का लैपटॉप पेश किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)| देश के युवाओं को शक्तिशाली कंप्यूटिंग अनुभव मुहैया कराने के लिए चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने बुधवार को अपने योगा और आइडियापैड रेंज के नए लैपटॉप्स का अनावरण किया, जिन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। योगा 720 लैपटॉप 74,500 रुपये में तथा योगा 520 लैपटॉप 39,600 रुपये लांच किया गया है।

वहीं, आइडियापैड सीरीज के तहत आइडियापैड 720एस, आइडियापैड 520एस और आइडियापैड 320एस क्रमश: 74,850 रुपये, 47,450 रुपये और 34,750 रुपये में उपलब्ध होगा।

आइडियापैड 520 की कीमत 42,400 रुपये तथा आइडियापैड 320 की कीमत 17,800 रुपये रखी गई है।

लेनोवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक (उपभोक्ता व्यापार और ई-कॉमर्स) राजेश थडानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा नवीनतम कलेक्शन पीसी बाजार में नया चलन शुरू करने वाला होगा और हमारी स्थिति मजबूत करेगा। हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए श्रेणी में पहली बार किफायती दाम पर उन्नत फीचर्स से लैस लैपटॉप की नई रेंज को लांच किया है।

योगा 720 और योगा 520 प्रीमियम कनवर्टिबल लैपटॉप है जिसमें 7वीं पीढ़ी की इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। दोनों लैपटॉप अल्यूमिनियम केस के हैं, जिनकी मोटाई महज 19 एमएम है।

योगा 720 का वजन केवल 1.25 किलोग्राम है। योगा 520 में 128 जीबी का पीसीआईई एसएसडी तथा 1 टीबी का एचडीडी हाइब्रिड स्टोरेज है।

दोनों ही कनवर्टिबल लैपटॉप में एनवीडिया ग्राफिक्स, फुल एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर लगा है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending