बिजनेस
आरआईएल जियो फोन नि:शुल्क, डेटा लागत 153 रुपये
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)| उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को ‘इंटेलिजेंट स्मार्टफोन’ जियो फोन के लांच की घोषणा की, जिसका ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होगा। अंबानी ने यहां कंपनी की 40वीं आमसभा में कहा, जियो फोन सभी भारतीयों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा, मैंने जियो में अपने युवा इंजीनियरों को इस समस्या का भारतीय समाधान खोजने की चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने खोज लिया और मैं चकित हूं।
इस बहुप्रतीक्षित फोन को अंबानी के बेटे आकाश व बेटी ईशा अंबानी ने लांच किया। इस फोन में 22 भाषाएं काम करेंगी।
नि:शुल्क मिलने वाले फोन का दुरुपयोग न हो, इससे बचाव के लिए ग्राहकों को जियो फोन लेते समय 1,500 रुपये की जमानत राशि जमा करानी होगी, जो पूरी तरह ‘रिफंडेबल’ होगी।
उन्होंने कहा, जियो फोन का प्रयोक्ता इस फोन को वापस लौटाकर 1500 रुपये की जमानत राशि प्राप्त कर सकेगा।
फोन के लिए प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी और इसे ‘पहले आओ’ के आधार पर दिया जाएगा। सितंबर से यह फोन सभी के लिए उपलब्ध होगा।
जियो फोन का लक्ष्य देश के 50 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ता हैं। यह अपने उपभोक्ताओं को नि:शुल्क कॉल और एसएमएस सुविधाएं प्रदान करेगा। हालांकि 4जी डेटा के उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को 153 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कराना होगा।
उन्होंने कहा कि जियो फोन को वीडियो देखने के लिए किसी भी टीवी से जोड़ा सकता है, न कि सिर्फ इंटरनेट टीवी से।
अंबानी ने कहा कि हर किसी की पहुंच में यह फोन हो और जो लोग 153 रुपये खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए कंपनी ने 53 रुपये की साप्ताहिक योजना तथा 23 रुपये की दो दिवसीय योजना लांच की है। इसके तहत भी कॉलिंग और एसएमएस मुफ्त रहेगा।
फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और अन्य एप्लिकेशन पहले से ही लोड हैं।
जियो फोन के बारे में अंबानी ने कहा, जियो फोन युवा भारतीयों द्वारा सभी भारतीयों के लिए भारत में निर्मित है।
अंबानी ने कहा, जियो के हमारे युवा इंजीनियरों ने एक नया आविष्कार किया है। यह एक विशेष किफायती जियो फोन टीवी केबल है, जो किसी भी टीवी से जुड़ सकता है। चाहे वह स्मार्ट टीवी हो या नहीं हो। इसके साथ ही उपभोक्ता 309 रुपये का धन धना धन पैक खरीद सकते हैं, जिससे रोजाना 3-4 घंटे तक अपने पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं।
जियो की सेवाओं के बारे में अंबानी ने कहा, अगले 12 महीनों में जियो देश की 99 फीसदी आबादी को अपनी सेवा देगा।
फिलहाल देशभर में जियो के 12.5 करोड़ ग्राहक हैं।
उन्होंने कहा कि देश के दूरसंचार क्षेत्र को 2जी नेटवर्क का निर्माण करने में 25 साल लग गए। लेकिन जियो केवल तीन साल में 4जी नेटवर्क देगा।
अंबानी ने कहा कि भारत ने मोबाइल डेटा उपभोग के मामले में चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा, जियो के लांच से पहले मोबाइल ब्रॉडबैंड की पहुंच के मामले में भारत 155वें नंबर पर था। अब मोबाइल डेटा उपभोग के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है, मोबाइल ब्रॉडबैंट पहुंच तक भी आनेवाले महीनों में पहले नंबर पर होगा।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात