Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टीम की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाना ठीक नहीं : स्टोक्स

Published

on

Loading

लंदन, 26 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड की काफी आलोचना हुई और कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति को लेकर प्रश्न उठाए। लेकिन, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उप-कप्तान बेन स्टोक्स ने इन सवालों को अनुचित बताया है। इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 340 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।

क्रिकइंफो ने स्टोक्स के हवाले से लिखा, यह सही है कि मैच में हम हालात से तालमेल बिठा पाने में सफल नहीं रहे, लेकिन हमारी टीम की प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वो न्यायपूर्ण नहीं हैं। लोग कह रहे हैं कि हमारे अंदर इच्छाशक्ति और लड़ने की क्षमता नहीं है, लेकिन जो भी इंग्लैंड के लिए खेलता है, सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच, सपोर्ट स्टाफ सभी को कोशिश होती है कि अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसलिए मेरा मनाना है कि इस तरह की आलोचना बेहद सख्त है।

लेकिन, स्टोक्स के क्रिकइंफो को दिए गए साक्षात्कार के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो भी मौजूद था, सभी ने इस बात को माना कि टेंट ब्रिज में टीम की लड़ने की क्षमता में कमी थी।

जबकि, स्टोक्स ने लड़ने की क्षमता में किसी कमी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने इसे हालात से तालमेल बिठा पाने में सफल नहीं रहना करार दिया। उन्होंने कहा, हमारे लिए बड़ी चीज हालात के साथ तालमेल बिठाना था लेकिन हम ट्रैंट ब्रिज में ऐसा नहीं कर सके। हमें दूसरी पारी में जो करना चाहिए था, नहीं किया। हमें वहां सिर्फ बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending