Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डेनमार्क की मिशेल ने जीता आयरनमैन ट्राइथलॉन का खिताब

Published

on

Loading

कोपनहागेन, 21 अगस्त (आईएएनएस)| डेनमार्क की एथलीट मिशेल वेस्टरबी ने यहां आयरनमैन ट्राइथलॉन रेस में खिताबी जीत हासिल की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेस्टरबी ने रविवार को अपने करियर का चौथा आयरनमैन खिताब जीता। उन्होंने यह रेस 9 घंटे और 19 सेकंड मे पूरी की।

आयरमैन प्रतियोगिता के प्रो-वुमन रेस में खिलाड़ियों को 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर तक साइकल की सवारी और 42.2 किलोमीटर की मैराथन रेस को पूरा करना था।

इस प्रतियोगिता का मार्ग डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन के विश्व प्रसिद्ध ओपरा हाउस, लिटिल मर्मेड स्मारक और शाही अमालियनबोर्ग महल से होकर गुजरता है।

ब्रिटेन की कोरिने अब्राहम ने 9 घंटे 8 मिनट और छह सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। डेनमार्क की ही क्रिस्टीना स्वेस्ट्रप ने 9 घंटे 17 मिनट और छह सेकेंड के समय में ट्राइथलॉन पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस दौड़ में 50 देशों के 3400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौड़ ने 2017 में हवाई के काइलुआ-कोना में होने वाले आयरनमैन विश्व चैंपियनशिप के लिए 40 क्वोलीफायिंग स्लॉट भी प्रदान किए।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending